रतनगढ़ (चूरू). पूरे विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के रूप में अपने पांव पसार चुकी है. इस महामारी की गंभीरता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया है.
इस स्थिति में रोज दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार को राहत पहुंचाने के लिए रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5000 परिवारों को राशन किट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब परिवारों को राशन किट पहुंचाए जा रहे हैं.
पढ़ें- मदद को निकले मददगार: जयपुर में समाजसेवी प्रतिदिन बांट रहे 500 से अधिक खाने के Packets
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया, अर्जुन सिंह, फ्रांसा नंदलाल सुरोलिया, भरत सैनी, मनोज हरित, राम रतन जोशी, अरविंद महर्षि, राकेश शर्मा, सुनील सुरोलिया, सलीम खान, गजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, मनोहर चौमाल दर्जनों कार्यकर्ता इस आपदा के लिए सेवाएं दे रहे हैं.