चूरू. जिले में एससी-एसटी एक्ट की आड़ में पिछले 2 सालों में दर्ज सैकड़ों एफआईआर में एफआर लगने के बावजूद राहत राशि के नाम पर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है. दो पक्षों द्वारा दुर्भि संधि करके एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है.
एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग का सनसनीखेज खुलासा चूरू के आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट हरदीप सिंह ने आरटीआई के जरिए किया है. साथ ही जिले के धानोठी निवासी हरदीप सिंह और महिपाल द्वारा दायर आरटीआई में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है.
पढ़ेंः चूरूः अन्तरराजीय चोर गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, गैंग में महिलाएं भी हैं शामिल
कई मामले में तो प्रारंभिक राहत राशि 25 हजार की सीमा को लांघते हुए एक-एक लाख रुपए तक की राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई है. हरदीप सिंह सुंदरिया ने कलेक्टर और एसपी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और लगाम लगाने की मांग की है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस जांच पूरी होने से पहले किसी भी प्रकार की सहायता राशि पर रोक लगाई जाए. हरदीप सिंह के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों में जनवरी 2017 से नवंबर 2019 तक दर्ज 855 मामलों में 399 मामले झूठे पाए जाने पर पुलिस ने इन प्रकरणों में एफआर लगा दी है. बावजूद इसके इन 399 मामलों में लाखों रुपए की राहत राशि वितरित कर दी गई है.