सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर में बदमाशों ने बहल रोड पर स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया. ATM की ऊपरी हिस्से में बने मकान में रहने वाले एक व्यवसायी के कारण बदमाश ATM साथ ले जाने में सफल नहीं हो सके. बैंक अधिकारियों का कहना है कि बुधवार की शाम को ही ATM में 35 लाख रुपए डाले गए थे.
जानकारी के अनुसार बहल मोड़ पर स्थित SBI एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम को रस्सी से बांधकर पिकअप जीप से खींच कर उखाड़ा गया. बदमाश एटीएम को गाड़ी में डालने का प्रयास कर रहे थे तभी एटीएम के ऊपरी बने मकान में रहने वाले जोगिंदर सिंह का परिवार जाग गया. जिसके बाद जोगिंदर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए रात को 2:53 पर जोगिंदर पुलिस थाने में ATM तोड़ने की सूचना दी. जिसके बाद थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इसी बीच ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जोगिंदर सिंह के निजी गार्ड ने हवाई फायर कर दिया. जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. हालांकि, फायर की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: सूने मकान में चोरी की वारदात, लाखों रुपए सहित सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ
मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने हरियाणा के बहल की ओर भागे बदमाशों का पीछा किया लेकिन आरोपी पुलिस से बचकर भागने लगे. इस दौरान हरियाणा भी बदमाशों के पीछे लग गई लेकिन घना कोहरा होने के कारण बदमाश फरार होने में सफल हो गए.
थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 35 लाख रुपए डाले गए थे. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि निश्चित रूप से किसी ने एटीएम में पैसे डालने आदि की रेकी कर बदमाशों को सूचना दी है. गौरतलब है कि बैंकों ने एटीएम को इंश्योरेंस कर दिया है. जिसके कारण एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं है.