चूरू. जिले में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने विवाहिता को जोधपुर में 10 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसे जोधपुर से आरोपी के चंगुल से छुड़ाया.
मामला तारानगर थाना क्षेत्र की है. गांव इंद्रपुरा की एक विवाहित महिला को आरोपी सुभाष स्वामी ने अगवा कर लिया और जोधपुर ले जाकर 10 दिनों तक उसे हवस का शिकार बनाया. आरोपी सुभाष स्वामी ने 22 वर्षीय विवाहिता को यह कहकर अगवा कर लिया कि उसका पिता बीमार है जिसका बीकानेर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. आरोपी की बातों में आकर पीड़िता अपने 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कार में बैठ गई.
पीड़िता की रिपोर्ट पर शनिवार को तारानगर थाने में आरोपी सुभाष के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया. तारानगर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता का चूरू के राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया गया.