चूरू. जिलों में दस दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. यहां दिसंबर महीने के अंत मे एक बार फिर पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है.
पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं की बदौलत यहां शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. फसलों पर ओस की बूंदें और बर्तनों में रखा पानी जमकर बर्फ बन गया. रात काे आसमान पूरी तरह साफ रहने और उत्तरी हवाओं की बदौलत पारा माइनस में चला गया. यहां मौसम विभाग ने माईनस 0.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया है. 48 घंटों में ही कोल्ड वेव के कारण तापमान 8 डिग्री तक नीचे चला गया है.
![Churu news, weather report of Churu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10045670_dkjtri.jpg)
यह भी पढ़ें. मौसम अपडेट : राजस्थान में बर्फीली हवाओं से टूटे सर्दी के रिकॉर्ड, कई जिलों में पारा माइनस में दर्ज
रविवार को मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया था, जो एक ही रात में जमाव बिन्दू के करीब 0.6 डिग्री पहुंच गया और मंगलवार को यह माइनस में पहुंच गया है. सर्दी का आलम ये रहा कि धूप के बावजूद हाथ-पांवों में गलन और ठिठुरन होती रही, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है.