चूरू. जिला मुख्यालय पर लगातार दूसरे दिन मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम की कार्रवाई से बालश्रम करवाने वाले संचालकों में हड़कंप मचा है. गुरुवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के आगे से एक रेस्टोरेंट से 14 साल के बच्चे का रेस्क्यू किया है. आरोपी रेस्टोरेंट संचालक नाबालिग से बालश्रम करवा रहा था.
टीम ने नाबालिग का रेस्क्यू कर आरोपी रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और नाबालिग का राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी मुश्ताक खां ने बताया, कि आरोपी रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ धारा 3,7 11,14 बालश्रम अधिनियम 1986 और जेजे एक्ट 2015 के सेक्शन 79 में साथ ही 374 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
दूसरे राज्यों के होते हैं नाबालिग
मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाइयों से ये बात सामने आई है, कि रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों पर बालश्रम करने वाले ज्यादातर नाबालिग बिहार और उत्तरप्रदेश के होते हैं.