चूरू. राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा है, कि दिल्ली के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे. भाजपा का बहुत अच्छा प्रदर्शन होगा.
वहीं आम आदमी पार्टी के पिछली बार के प्रचंड बहुमत के सवाल पर राठौड़ ने कहा, कि इस बार ऐसा नहीं होगा. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की परफॉर्मेंस को देखकर लोग अचंभित होंगे और वहां भाजपा की सरकार बनेगी.
कांग्रेस का सफर शून्य के साथ होगा पूरा : राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं होगा. कांग्रेस अब दिल्ली में शून्यता की ओर बढ़ रही है और कांग्रेस का यह सफर पूरा हो जाएगा. कांग्रेस दिल्ली चुनाव में शून्य पर पहुंच कर अपना मुकाम हासिल कर लेगी.
यह भी पढ़ें. कमाई करने गया बेटा फंसा विदेश में, घर पर आर्थिक संकट
राठौड़ ने एक तरफ जहां भाजपा की जीत का दावा किया है तो मुकाबले में आम आदमी पार्टी को माना है. जबकि कांग्रेस को वे कहीं भी टक्कर में नहीं मान रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में एक भी सीट नहीं आने का दावा किया है.
बता दें, कि दिल्ली चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए चूरू के कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.