चूरू. जिला मुख्यालय पर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का दौर यहां पिछले कई दिनों से जारी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस बार हल्की बारिश और आंधियों के चलते तापमान में पिछले साल की तुलना इस साल तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
चूरू जिले में भीषण गर्मी के हालात इस कदर है कि यहां पिछले सात दिनों से लगातार तापमान 40 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा है. मौसम जानकारों की माने तो बहरहाल आमजन को इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही.
वहीं, लॉकडाउन के चलते सड़के वैसे ही सुनसान और वीरान दिखाई पड़ती है. तापमन 43.3 डिग्री दर्ज किए जाने के बाद सड़के भी भट्टी की तरह तपने लगी है. अंचल में गर्मी का खौफ इस कदर है कि जो कोई घरों से बाहर निकल रहे हैं वो छतरी और गमछे का सहारा ले रहे हैं.
कूलर पंखे बने सहारा-
भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के बाद से ही जिला मुख्यालय पर पंखों और कूलरों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. पसीने से तर करती गर्मी से राहत का सहारा कूलर पंखे बने हैं. वहीं, बढ़ते तापमान के बाद घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों में भी पानी उबलने लगा है.