ETV Bharat / state

चूरू: ट्रेन में मिली युवती की शिनाख्त, उत्तरप्रदेश के हाथरस की है युवती, परिजनों को दी गई सूचना - चूरू में मानसिक कमजोर युवती

उत्तर प्रदेश की एक युवती चूरू पहुंच गई है. वह मानसिक रूप से कमजोर है और बोल भी नहीं पाती है. पुलिस ने युवती को सखी केंद्र भेजा है, जहां काफी मुश्किलों के बाद उसकी पहचान हो पाई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.

मानसिक रुप से कमजोर युवती,  Mentally weak girl,  चूरू में मानसिक कमजोर युवती,  Mentally weak girl in churu
यूपी निवासी युवती के परिजनों को दी गई सूचना
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 12:02 PM IST

चूरू. जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में 25 साल की एक युवती मिली. मानसिक रूप से कमजोर और बोलने में असमर्थ युवती की पहचान में पुलिस को काफी मुश्किल हुई.

यूपी निवासी युवती के परिजनों को दी गई सूचना

पहचान के बाद युवती को महिला एवं बाल विकास चूरू के सखी केंद्र में रखा गया. इस युवती की पहचान सखी केंद्र की कार्मिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि यह बोलने में असमर्थ है. लेकिन सखी केंद्र की कार्मिकों के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार युवती की पहचान हो गई.

पढ़ेंः मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

ये युवती उत्तरप्रदेश के हाथरस की रहने वाली है. 15 दिन पहले वह अपने घर से निकल गई थी. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया, कि युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

चूरू. जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में 25 साल की एक युवती मिली. मानसिक रूप से कमजोर और बोलने में असमर्थ युवती की पहचान में पुलिस को काफी मुश्किल हुई.

यूपी निवासी युवती के परिजनों को दी गई सूचना

पहचान के बाद युवती को महिला एवं बाल विकास चूरू के सखी केंद्र में रखा गया. इस युवती की पहचान सखी केंद्र की कार्मिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि यह बोलने में असमर्थ है. लेकिन सखी केंद्र की कार्मिकों के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार युवती की पहचान हो गई.

पढ़ेंः मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

ये युवती उत्तरप्रदेश के हाथरस की रहने वाली है. 15 दिन पहले वह अपने घर से निकल गई थी. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया, कि युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

Intro:चूरू_ उत्तर प्रदेश की मंदबुद्धि महिला पहुंची चूरू,जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में मिली थी 25 वर्षीय युवती.मंदबुद्धि और बोलने में असमर्थ महिला की पहचान कर पाना पुलिस और सखी कार्मिकों के लिए बनी थी पिछले पांच दिनों से चुनोती.अब हुई महिला की पहचान.परिजनों को किया गया सूचित।


Body:चूरू जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में मिली 25 वर्षीय युवती की पहचान हो गई है बोलने में असमर्थ और मंदबुद्धि युवती को महिला एवं बाल विकास चूरू के सखी केंद्र में रखा गया था इस युवती की पहचान सखी केंद्र की कार्मिकों के लिए चुनौती बनी हुई थी क्योंकि यह बोलने में असमर्थ और मंदबुद्धि थी लेकिन सखी केंद्र की कार्मिकों की अथक मशक्कत के बाद युवती की पहचान हो पाई है।




Conclusion:युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस की युवती के रूप में हुई है जो 15 दिन पहले अपने घर से निकल गई थी महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया कि युवती की पहचान हो गई है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है वही मंदबुद्धि और बोलने में असमर्थ महिला के इस मामले के आने के बाद सखी केंद्र में एक ट्रेंड ट्रेनर की कमी खेली जो इस महिला की जल्द पहचान करा पाता

बाईट_संजय कुमार,महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.