चूरू. जिले के राजगढ़ जीआरपी थाना पुलिस को 5 दिन पहले ट्रेन में लावारिस हालत में 25 साल की एक युवती मिली. मानसिक रूप से कमजोर और बोलने में असमर्थ युवती की पहचान में पुलिस को काफी मुश्किल हुई.
पहचान के बाद युवती को महिला एवं बाल विकास चूरू के सखी केंद्र में रखा गया. इस युवती की पहचान सखी केंद्र की कार्मिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि यह बोलने में असमर्थ है. लेकिन सखी केंद्र की कार्मिकों के कठिन प्रयासों के बाद आखिरकार युवती की पहचान हो गई.
पढ़ेंः मौत की 'दावत' : चूरू में हुए सड़क हादसे में 7 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
ये युवती उत्तरप्रदेश के हाथरस की रहने वाली है. 15 दिन पहले वह अपने घर से निकल गई थी. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया, कि युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.