चूरू. जिले में कोविड-19 की जांच में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शनिवार को चूरू जिला भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुवाई में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद चूरू में कोविड-19 की जांच में आ रही अनियमितताओं की शिकायत में सुधार की मांग की गई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट पहले 4 घंटे में जाती थी. लेकिन वहीं अब 48 घंटे इंतजार करने के बाद भी समय पर रिपोर्ट नहीं आ रही है. साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, सैंपल लेने वाले व्यक्तियों तबतक पाबंद किया जाए.
जब तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, चूरू का क्वॉरेंटाइन सेंटर यातना केंद्र बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल खुद पॉजिटिव होने के कारण क्वॉरेंटाइन हैं.
पढ़ें: राजसमंद में कोरोना के 58 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1649
इसलिए कार्यवाहक प्रिंसिपल की तुरंत व्यवस्था की जाए. साथ ही जो व्यक्ति पॉजिटिव आता है और अगर वह होम आइसोलेट होना चाहता है. तो उसको जिम्मेदार व्यक्तियों से फार्म भरवाकर उसकी जिम्मेदारी पर उसे होम आइसोलेट किया जाए.
चूरू में अस्पताल अधीक्षक का घेराव..
जिला अस्पताल चूरू की अव्यवस्थाओं से नाखुश नगर परिषद सभापति पायल सैनी शनिवार को अपने 35 पार्षदों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंची. इस दौरान सभापति ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया और अस्पताल की साफ सफाई से नाखुश सभापति पायल सैनी ने प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग को फोन कर इसकी शिकायत की.