ETV Bharat / state

चूरू में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, 45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान - चूरू मे भीषण गर्मी

चूरू में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में भीषण गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान रहे.

Temperature in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर जारी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:19 AM IST

चूरू. जिले में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं. सोमवार को यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, एक दिन पहले रविवार का यहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा था.

पढ़ें: राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट...

सोमवार को चूरू में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है. वहीं, रात को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस तरह भीषण गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान रहे. साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रहा.

जून में दिखा मौसम का अजीबो-गरीब मिजाज

जून महीने में यहां मौसम का अजीबो-गरीब मिजाज देखने को मिला. यहां जून माह के शुरुआती दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद आमजन को गर्मी से भी राहत मिली थी. लेकिन, जून के मध्य में यहां पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यहां आसमान से आग बरस रही है. अब जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, वो छतरी या सूती कपड़े से मुंह ढककर ही निकल रहे हैं. दोपहर के समय यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है. वहीं, पेय पदार्थों की मांग बढ़ रही है.

चूरू. जिले में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं. सोमवार को यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, एक दिन पहले रविवार का यहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा था.

पढ़ें: राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट...

सोमवार को चूरू में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है. वहीं, रात को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस तरह भीषण गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान रहे. साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रहा.

जून में दिखा मौसम का अजीबो-गरीब मिजाज

जून महीने में यहां मौसम का अजीबो-गरीब मिजाज देखने को मिला. यहां जून माह के शुरुआती दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद आमजन को गर्मी से भी राहत मिली थी. लेकिन, जून के मध्य में यहां पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यहां आसमान से आग बरस रही है. अब जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, वो छतरी या सूती कपड़े से मुंह ढककर ही निकल रहे हैं. दोपहर के समय यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है. वहीं, पेय पदार्थों की मांग बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.