चूरू. महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के गृह जिले चूरू (woman was beaten up in churu) में बिहार निवासी महिला से बर्बरता का मामला सामने आया है. सरदारशहर में बिहार निवासी महिला को उसके पति और सास ने बीच सड़क पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. महिला को लाठी से पीटने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.
वार्ड 46 निवासी महिला के साथ उसके पति व सास का मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई थी लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला और उसकी सास दोनों ही पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए हैं.
पढ़ें. Sword Attack in Jodhpur : शराब दुकानदार पर तलवार से हमला, कोहनी से अलग हुआ हाथ
थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले युवक ने महिला से बिहार में शादी कर ली थी. कुछ महीने बाद ही इनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद से दोनों के बीच कई सारे मुकदमे चल रहे हैं. महिला ने बताया कि सास, ससुर और पति, जेठ उससे मारपीट करते हैं. महिला ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं थानाधिकारी ने बताया कि दोनों को पहले भी पाबंद किया जा चुका है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.