चूरू. करीब 7 साल पहले प्रेम विवाह रचाने वाली महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को शव मिलने से सनसनी फैल (Married woman suspicious death in Churu) गई. सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या का संदेह जताया है. विवाहिता अपने पांच वर्षीय बच्चे रिजेन के साथ मकान में अधिकांश समय अकेले ही रहा करती थी.
पुलिस के मुताबिक आथुणा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय शाहीन ने 7 साल पहले बादशाह कॉलोनी निवासी आदिल से प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि सुबह विवाहिता का भाई उससे मिलने के लिए आया था. मुख्य गेट खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला, तो घर के पीछे की तरफ गया. पीछे जाकर गेट खोलकर देखा तो बहन शाहीन मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई मिली. उसका शव देखकर उसके होश उड़ गए. इस संबंध में उसने पड़ोसियों को सूचना दी. सूचना पर सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाल सतीश कुमार यादव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे व मौका मुआयना किया. मृतका के परिजनों ने शाहीन के पति आदिल पर हत्या करने का संदेह जताया है.
पढ़ें: Dholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज
पति करता था प्रताड़ित : शाहीन कुछ समय पहले पति द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. विवाहिता पहले महिला थाने पहुंची, लेकिन मामला कोतवाली का होना बताकर उसे भेज दिया था. बाद में वो कोतवाली थाने पहुंची थी. जहां उसने बताया कि पति आदिल अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. इधर, मृतक के ताऊ का कहना था कि थाने में दो-तीन बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. ऐसे में पति की प्रताड़ना लगातार बढ़ती जा रही थी.