चूरू. जिले में देर रात एक विवाहिता ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियों ने झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों के अनुसार महिला 90 फीसदी जल चुकी थी.
घटना रतनगढ़ तहसील के गांव परसनेऊ की है, जहां देर रात एक विवाहिता ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार परसनेऊ निवासी 25 वर्षीय माया पत्नी राम कुमार नायक ने अपने घर में बने झोंपड़े में मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर माया के बदन पर लगी आग को बुझाया.
इसके बाद घायल माया को रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर राजलदेसर पुलिस और रतनगढ़ एसडीएम अर्पिता सोनी भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. एसडीएम अर्पिता सोनी ने घायल माया के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों के अनुसार माया 90 प्रतिशत जल चुकी थी. जिसके कारण उसके बयान नहीं हो सके, वहीं रतनगढ़ चिकित्सकों ने माया का प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में बीकानेर रैफर कर दिया.
राजलदेसर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, और घायल माया का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है.