ETV Bharat / state

शादी का झांसा  देकर 6 साल तक करता रहा युवती दुष्कर्म - rajasthan

चूरू में प्रेम जाल में फांस कर  युवती  से शादी का झांसा  देकर छः साल तक दुष्कर्म करता रहा. वहीं पीड़िता ने महिला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

छः साल तक करता रहा युवती  दुष्कर्म
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 2:39 PM IST

चूरू. जिले के महिला थाने में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव की युवती ने शहर के आथुना मोहल्ला निवासी युवक परवेज खान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया की चूरू का परवेज खान उसे शादी का झांसा दे, उसके साथ पिछले छः साल से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है.

छः साल तक करता रहा युवती दुष्कर्म

पीड़िता ने युवक को बार बार शादी का कहा तो युवक ने कहा में विदेश जा कर फिर शादी करेंगे, लेकिन पीड़िता के बार- बार टोकने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को विश्वास में लेने के लिए मांग में सिंदूर भरा दिया. जिसके फिर पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही, तो पीड़िता मुस्लिम धर्म अपनाने को भी राजी हो गई.

लेकिन बदनीयती से युवक सिर्फ उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता गया. जिसके चलते पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गई.आरोपी युवकपरवेज शादी शुदा होने के बाद भी पीड़िता को शादी का बोलता रहा लेकिन शादी नहीं की बल्कि पीड़िता को शादी का झांसा दे उसके साथ छः साल तक दुष्कर्म करता रहा.

पीड़िता ने बताया की उसके भाई और मां नही है घर मे सिर्फ एक बड़ी बहन है और पिता है. अब पीड़िता न्याय के लिए कानून से आस लगाए हैं. पीड़िता ने बताया आरोपी युवक उसे अपनी ऊंची पहुंच और रसूख का हवाला देते यह भी कह रहा है तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.वहीं महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है और मामले की जांच कर रही है.

चूरू. जिले के महिला थाने में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव की युवती ने शहर के आथुना मोहल्ला निवासी युवक परवेज खान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया की चूरू का परवेज खान उसे शादी का झांसा दे, उसके साथ पिछले छः साल से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है.

छः साल तक करता रहा युवती दुष्कर्म

पीड़िता ने युवक को बार बार शादी का कहा तो युवक ने कहा में विदेश जा कर फिर शादी करेंगे, लेकिन पीड़िता के बार- बार टोकने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को विश्वास में लेने के लिए मांग में सिंदूर भरा दिया. जिसके फिर पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही, तो पीड़िता मुस्लिम धर्म अपनाने को भी राजी हो गई.

लेकिन बदनीयती से युवक सिर्फ उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता गया. जिसके चलते पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गई.आरोपी युवकपरवेज शादी शुदा होने के बाद भी पीड़िता को शादी का बोलता रहा लेकिन शादी नहीं की बल्कि पीड़िता को शादी का झांसा दे उसके साथ छः साल तक दुष्कर्म करता रहा.

पीड़िता ने बताया की उसके भाई और मां नही है घर मे सिर्फ एक बड़ी बहन है और पिता है. अब पीड़िता न्याय के लिए कानून से आस लगाए हैं. पीड़िता ने बताया आरोपी युवक उसे अपनी ऊंची पहुंच और रसूख का हवाला देते यह भी कह रहा है तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.वहीं महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है और मामले की जांच कर रही है.

Intro:चूरू_जिले में प्रेम जाल में फास युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना,शादी का झांसा दे युवक करता रहा छः साल तक देह शोषण. पीड़िता ने महिला थाना चूरू में आरोपी परवेज खान के खिलाफ करवाया मामला दर्ज।


Body:चूरू महिला थाने में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव की युवती ने शहर के आथुना मोहल्ला निवासी युवक परवेज खान के खिलाफ महिला थाना चूरू में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है पीड़िता ने बताया की चूरू का आथुना मोहल्ला निवासी परवेज खान उसे शादी का झांसा दे उसके साथ पिछले छः साल से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है जब पीड़िता ने युवक को बार बार शादी का कहा तो युवक ने कहा में विदेश जा आउ फिर शादी करेंगे लेकिन पीड़िता के बार बार टोकने पर आरोपी युवक ने पीड़िता को विश्ववास में लेने के लिए उसके घर जा मांग में सिंदूर भरा और फिर पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही तो पीड़िता मुस्लिम धर्म अपनाने को भी राजी हो गयी लेकिन बदनीयती से युवक सिर्फ उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता गया जिसके चलते पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गयी।

आरोपी युवक परवेज शादी शुदा होने के बाद भी पीड़िता को शादी का बोलता रहा लेकिन शादी नही की बल्कि पीड़िता को शादी का झांसा दे उसके साथ छः साल तक दुष्कर्म करता रहा


Conclusion:पीड़िता ने बताया की उसके भाई और माँ नही है घर मे सिर्फ एक बड़ी बहन है और पिता है अब पीड़िता न्याय के लिए कानून से आस लगाए हैं पीड़िता ने बताया आरोपी युवक उसे अपनी ऊँची पहुँच और रसूख का हवाला दे यह भी कह रहा है तू मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती।

वही महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है और मामले की जांच कर रही है

बाईट_प्रकाश चंद शर्मा,एएसपी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.