चूरू. जिले के सरदारशहर तहसील में पार्षद के साथ हुई मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सर्व समाज ने सरदारशहर बंद बुलाया गया, जिसका असर पूरे शहर पर देखा गया.
घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इसी के चलते सोमवार को सर्व समाज की ओर से सरदारशहर बंद बुलाया गया. जिसका दिन भर जबरदस्त असर देखा गया. पार्षद के साथ हुई घटना के विरोध में सरदारशहर सोमवार को पूर्ण रूप से बंद रहा. सर्व समाज के लोगों ने बंद के दौरान गांधी चौक के आगे पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की भी मांग की. बंद के दौरान शहर की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए शहर भर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
बता दें कि 14 जून को वार्ड नंबर 23 में कुछ युवकों ने पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद के पिता कमल नाई के साथ-साथ कमल नाई के बेटे और बेटी से मारपीट की. आरोपी हवाई फायरिंग कर फरार हो गए थे. मामले में सभी आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.