ETV Bharat / state

5 जून से अपहृत व्यापारी मनोज शर्मा का मिला शव - राजस्थान

चूरू में असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण के मामले में पुलिस को खेत में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला शव की शिनाख्त करवाई. जिसमें परिजनों ने शव को मनोज का बताया.

लापता युवक मनोज शर्मा का मिला शव
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 1:47 PM IST

चूरू. जिले में बहुचर्चित असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण के मामले में एक खुलासा हुआ. युवक की तलाश कर रही चूरू पुलिस को गांव पूलासर के एक खेत मे शनिवार को युवक का शव मिला. बता दें कि जिस खेत मे युवक का शव मिला है. वह अपहरण के मामले में नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी का है.

पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला शव की शिनाख्त करवा ली है.शव 5 जून से लापता मनोज शर्मा का है. शव खेत में दबाया हुआ था.मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुद कार्यवाहक एसपी प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और चूरू से एफएसल टीम को मौके पर बुला साक्ष्य जुटाएं.

लापता युवक मनोज शर्मा का मिला शव

खेत में युवक के शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.वहीं पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है. जिसमें एक मुख्य नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी है.वहीं अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर व्यवसायी की हत्या क्यों की गई. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

चूरू. जिले में बहुचर्चित असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण के मामले में एक खुलासा हुआ. युवक की तलाश कर रही चूरू पुलिस को गांव पूलासर के एक खेत मे शनिवार को युवक का शव मिला. बता दें कि जिस खेत मे युवक का शव मिला है. वह अपहरण के मामले में नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी का है.

पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला शव की शिनाख्त करवा ली है.शव 5 जून से लापता मनोज शर्मा का है. शव खेत में दबाया हुआ था.मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुद कार्यवाहक एसपी प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और चूरू से एफएसल टीम को मौके पर बुला साक्ष्य जुटाएं.

लापता युवक मनोज शर्मा का मिला शव

खेत में युवक के शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.वहीं पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है. जिसमें एक मुख्य नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी है.वहीं अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर व्यवसायी की हत्या क्यों की गई. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Intro:चूरू_असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण का मामला,पुलिस को पूलासर गांव के खेत मे मिला युवक का शव,अपहरण के मामले में नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी के ही खेत में मिला है शव, खुद कार्यवाहक चूरू एसपी पहुँचे मौके पर।


Body:चूरू बहुचर्चित असम के व्यवसायी मनोज शर्मा के अपहरण का मामला,अपहरण मामले में युवक की तलाश कर रही चूरू पुलिस को गांव पूलासर के एक खेत मे शनिवार को युवक का शव मिला बता दे कि जिस खेत मे युवक का शव मिला है।वह अपहरण के मामले में नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी का ही खेत है।पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुला शव की शिनाख्त करवा ली है।शव 5 जून से लापता मनोज शर्मा का है।शव खेत मे गड्ढा खोद दबाया हुआ था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुद कार्यवाहक एसपी प्रकाश शर्मा मोके पर पहुँचे और चूरू से एफएसल टीम को मौके पर बुला साक्ष्य जुटाए।


Conclusion:खेत मे युवक के शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।वही पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है।जिसमे एक मुख्य नामजद आरोपी पवन तिवाड़ी है।वही अभी यह पता नही चल पाया है कि आखिर व्यवसायी की हत्या क्यो की गई औऱ कैसे की गयी पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.