चूरू. जिला मुख्यालय पर पिछले 48 घंटों में दो लोगों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. सुसाइड के इन मामलों में आर्थिक तंगी और बेरोजगारी मुख्य वजह रही है. गुरुवार देर शाम सामने आए खुदकुशी के मामले में युवक ने बीहड़ में जा कर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
शव की शिनाख्त शहर के वार्ड संख्या 37 निवासी यूनुस के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में रतननगर थाना पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और रतननगर पीएचसी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस परिजनों को सुपुर्द करेगी.
पढ़ें- चूरूः बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान 3 बेटियों के पिता ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार बीहड़ में पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या करने वाला मृतक ऑटो चालक था. जिसका ऑटो पुलिस को चूरू रतननगर रोड पर खड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि यूनुस आर्थिक तंगी से काफी परेशान था, उसे कर्जदार परेशान भी कर रहे थे. मृतक युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे.
वहीं, जिला मुख्यालय पर बुधवार को सामने आए सुसाइड के मामले में भी युवक ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी का कदम उठाया था. मृतक समीर शहर की बादशाह कॉलोनी निवासी था. जिसने आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान होकर घर में फंखे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली.