ETV Bharat / state

सरदारशहर रोड पर मिला नर कंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस - Delhi Bikaner Road

चूरू के सरदारशहर रोड पर शनिवार शाम को नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नर कंकाल,  चूरू में नर कंकाल , दिल्ली बीकानेर रोड,  चूरू समाचार , male skeleton,  Male skeleton in Churu,  Delhi Bikaner Road,  Churu News
चूरू में नर कंकाल मिला
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:25 PM IST

तारानगर (चूरू). सरदारशहर रोड पर एक खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को खेत मे काम करने वाले ग्रामीण ने इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई.

शनिवार को खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने बताया कि दिल्ली बीकानेर रोड पर सात मील के पास पुराना कंकाल पड़ा मिला है. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही केदारमल थानाधिकारी भालेरी मय जाप्ता ड्राइवर श्रवण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक तारानगर थानाधिकारी गोविंद राम भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

पुलिस व लोगों के अनुसार ये कंकाल लगभग 15-20 दिन पुराना है. ये यहां कैसे आया ये पुलिस प्रशासन के लिए पता करना भी चुनौती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया व कंकाल की पहचान के संभावित प्रयास में जुटी. थानाधिकारी भालेरी के अनुसार कंकाल पर पहने अंडरवियर व बनियान से भी पहचान में सहायता मिल सकती हैं.

भालेरी थानाधिकारी ने बताया कि शाम को ग्रामीण से सूचना मिली कि बुचावस व सातमिल के बीच एक कंकाल पड़ा मिला है. सूचना पर मय जाप्ता मोके पर पहुंचे व फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. उच्चाधिकारि भी पहुंचे थे. मामले की छानबीन की जा रही है.

तारानगर (चूरू). सरदारशहर रोड पर एक खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को खेत मे काम करने वाले ग्रामीण ने इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई.

शनिवार को खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने बताया कि दिल्ली बीकानेर रोड पर सात मील के पास पुराना कंकाल पड़ा मिला है. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही केदारमल थानाधिकारी भालेरी मय जाप्ता ड्राइवर श्रवण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक तारानगर थानाधिकारी गोविंद राम भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

पुलिस व लोगों के अनुसार ये कंकाल लगभग 15-20 दिन पुराना है. ये यहां कैसे आया ये पुलिस प्रशासन के लिए पता करना भी चुनौती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया व कंकाल की पहचान के संभावित प्रयास में जुटी. थानाधिकारी भालेरी के अनुसार कंकाल पर पहने अंडरवियर व बनियान से भी पहचान में सहायता मिल सकती हैं.

भालेरी थानाधिकारी ने बताया कि शाम को ग्रामीण से सूचना मिली कि बुचावस व सातमिल के बीच एक कंकाल पड़ा मिला है. सूचना पर मय जाप्ता मोके पर पहुंचे व फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. उच्चाधिकारि भी पहुंचे थे. मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.