तारानगर (चूरू). सरदारशहर रोड पर एक खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को खेत मे काम करने वाले ग्रामीण ने इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई.
शनिवार को खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने बताया कि दिल्ली बीकानेर रोड पर सात मील के पास पुराना कंकाल पड़ा मिला है. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही केदारमल थानाधिकारी भालेरी मय जाप्ता ड्राइवर श्रवण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक तारानगर थानाधिकारी गोविंद राम भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस
पुलिस व लोगों के अनुसार ये कंकाल लगभग 15-20 दिन पुराना है. ये यहां कैसे आया ये पुलिस प्रशासन के लिए पता करना भी चुनौती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया व कंकाल की पहचान के संभावित प्रयास में जुटी. थानाधिकारी भालेरी के अनुसार कंकाल पर पहने अंडरवियर व बनियान से भी पहचान में सहायता मिल सकती हैं.
भालेरी थानाधिकारी ने बताया कि शाम को ग्रामीण से सूचना मिली कि बुचावस व सातमिल के बीच एक कंकाल पड़ा मिला है. सूचना पर मय जाप्ता मोके पर पहुंचे व फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. उच्चाधिकारि भी पहुंचे थे. मामले की छानबीन की जा रही है.