ETV Bharat / state

चूरूः सरदारशहर में पंचायती राज चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी

चूरू के सरदारशहर में पंचायती राज चुनाव के लिए 63 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के अनुसार 17 ग्राम पंचायतें सामान्य, 18 सामान्य महिला, 8 ग्राम पंचायतें एससी, 7 एससी महिला, 7 ग्राम पंचायतें ओबीसी और 6 ग्राम पंचायतें ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

churu news, चूरू चुनाव के लिए लॉटरी, सरदारशहर पंचायती राज चुनाव, rajasthan news,  पंचायती राज चुनाव
लॉटरी निकाली गई
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:49 PM IST

सरदारशहर (चूरू). पंचायत चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सभागार में 63 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकालकर आरक्षण का निर्धारण और श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई. इस मौके पर नन्ही बच्ची नन्दनी सोनी द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई.

पंचायती राज चुनाव के लिए लॉटरी

उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण और श्रेणीवार निर्धारण किया गया है. लॉटरी के अनुसार 17 ग्राम पंचायतें सामान्य, 18 सामान्य महिला, 8 ग्राम पंचायते एससी, 7 एससी महिला, 7 ग्राम पंचायते ओबीसी और 6 ग्राम पंचायते ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

सरदारशहर ग्राम पंचायतों का आरक्षण-

  • सामान्य- बैजासर, बिल्यूंबास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, शिमला, रणसीसर, भानीपुरा, फोगां भरथरी, जयसंगसर, खींवणसर, बुकनसर छोटा, जीवणदेसर, तोलासर, बीकमसरा, बुकनसर बड़ा, भोजरासर, रोलासर और राणासर बीकान.
  • सामान्य महिला- राजासर बीकान, बन्धनाऊ उतरादा, जैतासर, उड़सर लोडेरा, पूलासर, काकलासर, डालमाण, दुलरासर, भोजासर छोटा, अजीतसर, मेलूसर बीकान, रायपुरा, भोजूसर उपाधियान, देराजसर, कंवलासर, सावर, नैणासर और पातलीसर बड़ा.
  • एससी- आसपालसर बड़ा, हरियासर घड़सोतान, मालकसर, कल्याणपुरा पुरोहितान, सवाई बड़ी, अड़सीसर, जैतसीसर और घड़सीसर.
  • एससी महिला- रंगाईसर, बोघेरा, रामसीसर भेड़वालिया, साडासर, मेहरासर चाचेरा, मीतासर और खेजड़ा दिखनादा.
  • ओबीसी- कीकासर, ढाणी पांचेरा, रूपलीसर, बन्धनाऊ दिखनादा, बरजांगसर, बायला और मालसर.
  • ओबीसी महिला- भादासर दिखनादा, मेहरी राजवियान, नैणासर सुमेरिया, रातुसर, पिचकराईताल और राजासर पंवारान.

इस दौरान तहसीलदार सुनील सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, एसीबीईओ अभयशील सोनी, प्रधान सत्यनारायण सारण, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारण आदि उपस्थित रहे.

सरदारशहर (चूरू). पंचायत चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सभागार में 63 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकालकर आरक्षण का निर्धारण और श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई. इस मौके पर नन्ही बच्ची नन्दनी सोनी द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई.

पंचायती राज चुनाव के लिए लॉटरी

उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण और श्रेणीवार निर्धारण किया गया है. लॉटरी के अनुसार 17 ग्राम पंचायतें सामान्य, 18 सामान्य महिला, 8 ग्राम पंचायते एससी, 7 एससी महिला, 7 ग्राम पंचायते ओबीसी और 6 ग्राम पंचायते ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

सरदारशहर ग्राम पंचायतों का आरक्षण-

  • सामान्य- बैजासर, बिल्यूंबास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, शिमला, रणसीसर, भानीपुरा, फोगां भरथरी, जयसंगसर, खींवणसर, बुकनसर छोटा, जीवणदेसर, तोलासर, बीकमसरा, बुकनसर बड़ा, भोजरासर, रोलासर और राणासर बीकान.
  • सामान्य महिला- राजासर बीकान, बन्धनाऊ उतरादा, जैतासर, उड़सर लोडेरा, पूलासर, काकलासर, डालमाण, दुलरासर, भोजासर छोटा, अजीतसर, मेलूसर बीकान, रायपुरा, भोजूसर उपाधियान, देराजसर, कंवलासर, सावर, नैणासर और पातलीसर बड़ा.
  • एससी- आसपालसर बड़ा, हरियासर घड़सोतान, मालकसर, कल्याणपुरा पुरोहितान, सवाई बड़ी, अड़सीसर, जैतसीसर और घड़सीसर.
  • एससी महिला- रंगाईसर, बोघेरा, रामसीसर भेड़वालिया, साडासर, मेहरासर चाचेरा, मीतासर और खेजड़ा दिखनादा.
  • ओबीसी- कीकासर, ढाणी पांचेरा, रूपलीसर, बन्धनाऊ दिखनादा, बरजांगसर, बायला और मालसर.
  • ओबीसी महिला- भादासर दिखनादा, मेहरी राजवियान, नैणासर सुमेरिया, रातुसर, पिचकराईताल और राजासर पंवारान.

इस दौरान तहसीलदार सुनील सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, एसीबीईओ अभयशील सोनी, प्रधान सत्यनारायण सारण, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारण आदि उपस्थित रहे.

Intro:सरदारशहर. पंचायत चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सभागार में 63 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाल कर आरक्षण का निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई। इस मौके पर नन्ही बच्ची नन्दनी सोनी ने अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, एसीबीईओ अभयशील सोनी, प्रधान सत्यनारायण सारण, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारण आदि उपस्थित थे।
Body:सरदारशहर ग्राम पंचायतों का आरक्षण
सामान्य:- बैजासर, बिल्यूंबास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, शिमला, रणसीसर, भानीपुरा, फोगां भरथरी, जयसंगसर, खींवणसर, बुकनसर छोटा, जीवणदेसर, तोलासर, बीकमसरा, बुकनसर बड़ा, भोजरासर, रोलासर, राणासर बीकान
सामान्य महिला:- राजासर बीकान, बन्धनाऊ उतरादा, जैतासर, उड़सर लोडेरा, पूलासर, काकलासर, डालमाण, दुलरासर, भोजासर छोटा, अजीतसर, मेलूसर बीकान, रायपुरा, भोजूसर उपाधियान, देराजसर, कंवलासर, सावर, नैणासर, पातलीसर बड़ा
एससी:- आसपालसर बड़ा, हरियासर घड़सोतान, मालकसर, कल्याणपुरा पुरोहितान, सवाई बड़ी, अड़सीसर, जैतसीसर, घड़सीसर
एससी महिला:- रंगाईसर, बोघेरा, रामसीसर भेड़वालिया, साडासर, मेहरासर चाचेरा, मीतासर, खेजड़ा दिखनादा
ओबीसी:- कीकासर, ढाणी पांचेरा, रूपलीसर, बन्धनाऊ दिखनादा, बरजांगसर, बायला, मालसर
ओबीसी महिला:- भादासर दिखनादा, मेहरी राजवियान, नैणासर सुमेरिया, रातुसर, पिचकराईताल, राजासर पंवारानConclusion:बाइट- रीना छिंपा, उपखंड अधिकारी सरदारशहर

उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण एवं श्रेणीवार निर्धारण किया गया। लॉटरी के अनुसार 17 ग्राम पंचायतें सामान्य, 18 सामान्य महिला, 8 ग्राम पंचायते एससी, 7 एससी महिला, 7 ग्राम पंचायते ओबीसी, 6 ग्राम पंचायते ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.