ETV Bharat / state

चूरू: कोरोना पॉजिटिव के शक में कर ली खुदकुशी...अब रिपोर्ट आई निगेटिव

चूरू में कोरोना पॉजिटिव मानकर आत्महत्या करने वाले युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें वो कोरोना निगेटिव है. बता दें कि युवक ने सुसाइड नोट लिखते हुए शुक्रवार को आत्महत्या कर लिया था.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 3:23 PM IST

churu news, चूरू की खबर
मृतक का सुसाइड नोट

चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक युवक ने खुद को कोरोना होने के शक में खुद को पॉजिटिव मानते हुए शुक्रवार को आत्महत्या की थी. घटनास्थल पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें लिखा गया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसलिए वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से उसके परिजन भी संक्रमित हो, इसी शक में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया था. इसके साथ ही नोट में यह भी लिखा गया था कि उसके सभी घरवालों की जांच की जाए. वहीं, शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद उसकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है.

खुद को पॉजिटिव मानते हुए त्यागे प्राण

वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद युवक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था और मेडिकल की टीम ने मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर लैब भिजवाए थे. इस पूरे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. अब युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जिसके बाद पुलिस मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द करेगी.

पढ़ें- चूरूः कोरोना संक्रमित होने के शक में युवक ने की आत्महत्या

युवक करता था चौकीदारी का काम

बता दें कि युवक जिला मुख्यालय के जैन श्वेताम्बर स्कूल के पीछे कंदोई सदन में पिछले ढाई साल से चौकीदारी का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती एक गांव का निवासी था. युवक ने सिर्फ शक होने पर आत्महत्या की थी. ऐसे में ETV BHARAT सभी से अपील करता है कि ऐसा कोई कदम ना उठाएं. अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क कर जांच करवाएं. ऐसा करने से आप कोरोना को हरा सकते है.

चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक युवक ने खुद को कोरोना होने के शक में खुद को पॉजिटिव मानते हुए शुक्रवार को आत्महत्या की थी. घटनास्थल पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें लिखा गया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसलिए वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से उसके परिजन भी संक्रमित हो, इसी शक में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया था. इसके साथ ही नोट में यह भी लिखा गया था कि उसके सभी घरवालों की जांच की जाए. वहीं, शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद उसकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है.

खुद को पॉजिटिव मानते हुए त्यागे प्राण

वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद युवक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था और मेडिकल की टीम ने मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर लैब भिजवाए थे. इस पूरे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. अब युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जिसके बाद पुलिस मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द करेगी.

पढ़ें- चूरूः कोरोना संक्रमित होने के शक में युवक ने की आत्महत्या

युवक करता था चौकीदारी का काम

बता दें कि युवक जिला मुख्यालय के जैन श्वेताम्बर स्कूल के पीछे कंदोई सदन में पिछले ढाई साल से चौकीदारी का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती एक गांव का निवासी था. युवक ने सिर्फ शक होने पर आत्महत्या की थी. ऐसे में ETV BHARAT सभी से अपील करता है कि ऐसा कोई कदम ना उठाएं. अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क कर जांच करवाएं. ऐसा करने से आप कोरोना को हरा सकते है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.