सरदारशहर (चूरू). कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में चूरू के सरदारशहर से भारत की एकजुटता को दर्शाने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल चूरू के सरदारशहर में हर साल सर्दी के समय में कश्मीर से कुछ परिवार सरदारशहर में रोजी रोटी कमाने के लिए आते हैं. यहां आकर यह परिवार सर्दी में लकड़ी काटने का कार्य करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते यह परिवार यहीं फंस गया हैं.
लेकिन स्थानीय लोगों ने इन कश्मीरियों को यह महसूस ही नहीं होने दिया कि यह अपने घर से दूर है. राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ इनको खाना दिया बल्कि रमजान के दौरान इनका पूरा ख्याल रखते हुए फल और खाने-पीने की भी व्यवस्था की. इन कश्मीरियों ने बताया कि यहां के लोगों की तरफ से हमें जो सहयोग मिला है वह हम कभी नहीं भूल पाएंगे. स्थानीय लोगों ने हमें अपने परिवार के सदस्यों की तरह रखा. हमें कश्मीर जाने का मन तो अब भी नहीं हो रहा है लेकिन यहा की गर्मी हमसे सहन नहीं होती इसलिए मजबूरन हम जम्मू कश्मीर जाना चाहते हैं.
पढ़ेंः जालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
खास बात तो यह है कि जब इन लोगों ने कहा कि हमें कश्मीर जाना है तो तुरंत ही यहा के स्थानीय लोगों ने एसडीम रीना छिंपा से 2 दिन तक लगातार प्रयास कर एसडीएम से इन्हें कश्मीर भेजने की अनुमति प्राप्त की. साथ ही साथ 30 हजार रुपयों का चंदा इक्कठा कर इनको माला पहनाकर कश्मीर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि इनके जाने में जितना भी खर्च आएगा वह हम देंगे, साथ ही हम यह उम्मीद करते हैं कि अगले साल फिर से यह सभी लोग हमारे सरदारशहर में आएंगे और हम एक साथ मिलकर काम करेंगे. क्योंकि यह कश्मीरी हमारे यहां मजदूर नहीं है यह हमारे मेहमान हैं. इस प्रकार की तस्वीरें यह बताती है की भारत एकजुटता के साथ कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहा है.