चूरू. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का सीधा असर जिले में देखा जा रहा है. उत्तर-पूर्वी हवाओं के बदौलत यहां सर्दी के तेवर बरकरार हैं. हालात यह है, कि शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने यहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया है. यहां पिछले 3 दिनों से सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही सूर्य देव के दर्शन दोपहर बाद ही हो पा रहे हैं. जिससे अधिकतम तापमान 18 डिग्री के करीब चल रहा है.
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 24 जनवरी के बाद ही मौसम के खुलने की संभावना जताई जा रही है. शीतलहर और कोहरे के कारण आम जनजीवन खासा प्रभावित दिखाई दे रहा है. लोग देर तक रजाई में दुबके रहने को मजबूर हैं. कोहरे का सीधा असर सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर भी देखा जा रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान में ठंड से राहत नहीं, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट
वहीं कोहरे से ना केवल वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है, बल्कि यातायात भी प्रभावित हुआ है. इधर स्कूली बच्चों को इस कड़कड़ाती सर्दी में स्कूल जाना पड़ रहा है, क्योंकि जिला कलेक्टर द्वारा घोषित अवकाश 18 जनवरी को ही पूरा हो चुका है.