चूरू. राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई के सुसाइड के बाद चूरू में सियासत गर्म है. भाजपा नेताओं ने न्यायिक जांच और अन्य मांगों को लेकर थाने के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. वहीं, सादुलपुर विधायक ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. राजगढ़ थाने के पूरे स्टाफ ने बीकानेर आईजी को सामूहिक रूप से पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की है.
तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत की. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि उनके पास प्रमाण नहीं है. लेकिन, जन चर्चा है कि सादुलपुर विधायक थाना प्रभारी का तबादला करवाना चाहती थी. सीआई की शिकायत सीएमओ तक की गयी थी.
शक की सूई विधायक की तरफ
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सीआई के परिजनों ने बताया है कि थाने के आम रोजनामचे में भी विश्नोई पर दवाब बनाने की बात लिखी हुई है. अब थाने के पूरे स्टाफ ने आईजी को लेटर लिखकर उनका राजगढ़ से तबादला अन्य स्थान पर करने की मांग की है. लेटर में स्थानीय विधायक और समर्थकों पर रोजमर्रा के कामों में भी दवाब बनाने का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड
राठौड़ ने कहा कि जन चर्चा है कि विधायक तीन-चार महीनें से सीआई का तबादला करवाने की कोशिश कर रही थी. अब यह जो इस तरह का वातावरण बन रहा है उससे शक की सूई सीधी स्थानीय विधायक की तरफ जा रही है. राठौड़ ने कहा कि सीआई भी व्हाट्सएप पर जब दोस्तों से बातचीत करते थे तो इस परेशानी को लेकर चर्चा करते थे.