चूरू. जिले में रविवार देर रात को बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रविवार को दिनभर उमस का माहौल था. पिछले कई दिनों से आम लोगों और किसानों अच्छी बारिश की आस में बैठे थे. गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. वहीं किसानों को भी फसल की चिंता सताने लग रही थी.
रविवार को दिन तपन और उमस भरा रहा. लेकिन देर रात को लोगों को इससे राहत मिली. तेज बारिश के कारण शहर की बिजली गुल हो गई. तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.अंचल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था तो न्यूनतम तापमान भी यहां बढ़त बनाए हुए था. हालांकि रविवार को बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से यहां अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें: चूरू: हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस...मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
अंचल में बारिश का इंतजार उन किसानों को भी था जिन्होंने खेतो में फसल बुवाई कर रखी है. इस बार के सावन की बात करें तो यहां आधे से ज्यादा सावन निकल गया लेकिन बारिश का अभाव ही रहा. जिस सावन में हर बार बारिश की झड़ी रहती है, लेकिन इस बार सावन माह का एक सप्ताह निकलने के बाद यहां पहली बारिश हुई. एक तरफ लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. वहीं देश के दूसरे हिस्सों में बाड़ आई हुई है. असम और बिहार में बाड़ से हालात खराब हो रखे हैं, तो राजस्थान के लोग गर्मी से परेशान हैं और बारिश के इंतजार में हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा रहेगा जिले का तापमान...
- 19 जुलाई को रात का पारा 29 और दिन का तापमान 42 डिग्री
- 20 जुलाई को न्यूनतम 29 और अधिकतम 41डिग्री
- 21 जुलाई को न्यूनतम 28 और अधिकतम 40 डिग्री
- 22 जुलाई को न्यूनतम 28 और अधिकतम 38 डिग्री
- 23 जुलाई को न्यूनतम 27 और अधिकतम 37 डिग्री.