तारानगर (चूरू). कस्बे के निकटवर्ती गांव रैयाटुंडा के जाबांज सीआरपीएफ जवान शहीद कृष्ण कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचे ग्रामीणो ने जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाकर शहीद को याद किया. लोगों ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की.
साहवा थाना क्षेत्र के गांव रैयाटुंडा निवासी कृष्ण कुमार तेलगांना के चेरला नामक पोस्ट पर सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से शनिवार को उनका देहांत हो गया. पार्थिव देह को हैदराबाद हेडक्वार्टर लाया गया. जहां से सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी गई. पार्थिव देह को देर रात फ्लाइट से दिल्ली लाया गया.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर : सीमा सुरक्षा बल में 4 जवान आए कोरोना पॉजिटिव
शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान क्षेत्र के विधायक नरेंद्र बुडानिया सहित सभी दलों के राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. हर किसी ने नम आंखों से विदाई दी. सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार तीन भाइयों मंझले थे. शहीद की दो बेटियां हैं.