चूरू. नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) के विरोध और समर्थन में जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ बॉलीवुड के सितारे CAA के समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में हैं. इस बीच दिव्यांग बच्चों के स्कूल में कार्यक्रम में शरीक होने चूरू आई, बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुलहारि ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन इशारों-इशारों में CAA का समर्थन किया है.
CAA को लेकर कीर्ति से सवाल किया गया. जिसपर कीर्ति ने कहा कि कुछ चैलेंज इतने बड़े होते हैं कि उनको लाने और लागू करने में बहुत सोच विचार किया जाता है. फाइनली एग्जीक्यूट करने में कई ज्यादा मेहनत लगती है. साथ ही कई चीजों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल, CAA के समर्थन में और विपक्ष में देशभर में जो माहौल है. उम्मीद है कि उसे ठीक कर लिया जाएगा और हम सब सही रास्ते पर होंगे. कीर्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है.
यह भी पढ़ें. चूरू में गुड टच और बैड टच अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन
वहीं अभिनेत्री ने कहा कि मैं इतना जानती हूं कि CAA और NRC को लेकर जितनी जानकारी डिटेल से होनी चाहिए, उतनी नहीं है. इतना कह सकती हूं कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है. CAA को लेकर दंगे और लड़ाइयां हो रही हैं. इस समय देशभर में लोग इसके पक्ष और विपक्ष में हैं. कोई भी नहीं चाहता कि देश ऐसे मुद्दों पर बंटे लेकिन हालात अभी तो ऐसे ही हैं. वहीं हालात में जल्द ही सुधार होने की उम्मीद है.