ETV Bharat / state

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने दिया इंसानियत का परिचय, घायल बाइक सवार को पहुंचाया अस्पताल - Khivansar MLA Narayan Beniwal

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने मानवीयता का परिचय देते हुए घायल बाइक सवार को अपने वाहन से राजकीय बगड़िया अस्पताल पंहुचाया. Body:चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में जयपुर रेफर कर दिया.

Khivansar MLA Narayan Beniwal, सुजानगढ़ न्यूज
नारायण बेनीवाल ने दिया इंसानियत का परिचय
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:34 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने मानवीयता का परिचय दिया है. विधायक ने घायल बाइक सवार को अपने वाहन से राजकीय बगड़िया अस्पताल पंहुचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में जयपुर रेफर कर दिया.

नारायण बेनीवाल ने दिया इंसानियत का परिचय

बीदासर के आगे रूपेली गांव के करीब मिर्गी आने से बाइक चलाते समय गिरे एक बाइक सवार को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने अपनी गाड़ी में डालकर घायल का सुजानगढ़ राजकीय बगड़िया अस्पताल में उपचार करवाया. आरएलपी नेता संजय बिजारणिया ने बताया कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का काफिला बीदासर से सुजानगढ़ आ रहा था. इसी दरमियान वहां पर रूपेली गांव के करीब एक बाइक सवार खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा था. जिसे देखकर विधायक नारायण बेनीवाल ने अपना काफिला रोककर घायल को राजकीय बगड़िया अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार करवाया. घायल नरेश बिजारणिया पुत्र हीरालाल बिजारणिया उम्र 35 वर्ष निवासी सुजानगढ़ का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. शिक्षक पर जानलेवा हमला का मामलाः शिक्षकों ने पुलिस थाने में किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विधायक बेनीवाल ने बताया कि घायल के हेलमेट लगा होने के कारण इसकी जान बच गई. उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की. वहीं घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉ. अनिल कुमावत और दिलीप सोनी ने उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया. अस्पताल में घायल का उपचार करवाने में हारे का सहारा टीम के संयोजक श्याम सुंदर सोनी, पवन बिजारणिया, नवरत्न बिजारणिया, विनोद सैन ने मदद की.

सुजानगढ़ (चूरू). खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने मानवीयता का परिचय दिया है. विधायक ने घायल बाइक सवार को अपने वाहन से राजकीय बगड़िया अस्पताल पंहुचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में जयपुर रेफर कर दिया.

नारायण बेनीवाल ने दिया इंसानियत का परिचय

बीदासर के आगे रूपेली गांव के करीब मिर्गी आने से बाइक चलाते समय गिरे एक बाइक सवार को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने अपनी गाड़ी में डालकर घायल का सुजानगढ़ राजकीय बगड़िया अस्पताल में उपचार करवाया. आरएलपी नेता संजय बिजारणिया ने बताया कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का काफिला बीदासर से सुजानगढ़ आ रहा था. इसी दरमियान वहां पर रूपेली गांव के करीब एक बाइक सवार खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा था. जिसे देखकर विधायक नारायण बेनीवाल ने अपना काफिला रोककर घायल को राजकीय बगड़िया अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार करवाया. घायल नरेश बिजारणिया पुत्र हीरालाल बिजारणिया उम्र 35 वर्ष निवासी सुजानगढ़ का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. शिक्षक पर जानलेवा हमला का मामलाः शिक्षकों ने पुलिस थाने में किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विधायक बेनीवाल ने बताया कि घायल के हेलमेट लगा होने के कारण इसकी जान बच गई. उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की. वहीं घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉ. अनिल कुमावत और दिलीप सोनी ने उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया. अस्पताल में घायल का उपचार करवाने में हारे का सहारा टीम के संयोजक श्याम सुंदर सोनी, पवन बिजारणिया, नवरत्न बिजारणिया, विनोद सैन ने मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.