ETV Bharat / state

गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है 'जनता रसोई', अब तक खाने के 82,000 पैकेट कर चुके हैं वितरित - कोरोना लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान हर तरफ गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अनेकों हाथ आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में चूरू के रतनगढ़ में भी जनता रसोई संचालित की जा रही है. इसके जरिए अब तक करीब 82,000 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं. यह रसोई पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां की ओर से शुरू की गई है. जो पिछले 15 दिनों से चल रही है.

जनता रसोई, janta rasoi
गरीबों का पेट भर रही जनता रसोई
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:03 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोग विभिन्न तरीकों से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए रतनगढ़ के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के द्वारा जनता रसोई का आयोजन किया जा रहा है.

पिछले 15 दिनों से गरीबों का पेट भर रही जनता रसोई

जनता रसोई की ओर से कस्बे के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट भिजवाने का काम पिछले 15 दिन से जारी है. अब तक इस रसोई द्वारा 82,000 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं. शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से जनता रसोई में कोरोना वायरस के बचाव की एडवायजरी के तहत संस्था के कई कार्यकर्ता मेहनत करने में लगे हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां भी अपने परिवार के सदस्यों सहित स्वयं इस सेवा में जुटे हुए हैं.

रिणवा स्वयं संस्थान परिसर में घण्टों अपनी सेवाएं देते हैं. शहर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए 8 जोन बनाए गए हैं. जो घर-घर भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से रसोई का कार्य प्रारंभ होता है. जो रात में लगभग 9 बजे तक जारी रहता है. इस सेवा कार्य में लगे सभी जन महामारी के लिए बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार अब तक करीब एक लाख खाने के पैकेट भिजवाए जा चुके हैं. अध्यक्ष इंद्रकुमार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की रूप रेखा और वितरण प्रणाली की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. शहर में जनता रसोई से हजारों लोगों को रोजाना भोजन मिल रहा है. संस्थान के संरक्षक रिणवां ने बताया की क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोए की भावना से यह सेवाएं दी जा रही हैं.

रिणवां बताया कि यह कार्य सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से और समाजसेवी और भामाशाहों के सहयोग से हो रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आई सूचना के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर, उनके घर तक यह खाना पहुंचाया जाता है.

रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोग विभिन्न तरीकों से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए रतनगढ़ के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के द्वारा जनता रसोई का आयोजन किया जा रहा है.

पिछले 15 दिनों से गरीबों का पेट भर रही जनता रसोई

जनता रसोई की ओर से कस्बे के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट भिजवाने का काम पिछले 15 दिन से जारी है. अब तक इस रसोई द्वारा 82,000 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं. शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से जनता रसोई में कोरोना वायरस के बचाव की एडवायजरी के तहत संस्था के कई कार्यकर्ता मेहनत करने में लगे हुए हैं. वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां भी अपने परिवार के सदस्यों सहित स्वयं इस सेवा में जुटे हुए हैं.

रिणवा स्वयं संस्थान परिसर में घण्टों अपनी सेवाएं देते हैं. शहर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए 8 जोन बनाए गए हैं. जो घर-घर भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से रसोई का कार्य प्रारंभ होता है. जो रात में लगभग 9 बजे तक जारी रहता है. इस सेवा कार्य में लगे सभी जन महामारी के लिए बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार अब तक करीब एक लाख खाने के पैकेट भिजवाए जा चुके हैं. अध्यक्ष इंद्रकुमार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की रूप रेखा और वितरण प्रणाली की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. शहर में जनता रसोई से हजारों लोगों को रोजाना भोजन मिल रहा है. संस्थान के संरक्षक रिणवां ने बताया की क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोए की भावना से यह सेवाएं दी जा रही हैं.

रिणवां बताया कि यह कार्य सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से और समाजसेवी और भामाशाहों के सहयोग से हो रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आई सूचना के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कर, उनके घर तक यह खाना पहुंचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.