चूरू. जिले में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करना अब लोगों को भारी पड़ रहा है. सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना एडवाइजरी का उलंघन करने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ अब चूरू पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और शहर की सड़कों पर बिना मास्क घूमने और सामाजिक दूरी का उलंघन करने वाले लापरवाह लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. यहां एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर पुलिस ऐसे लापरवाह लोगों और दुकानदारों के चालान बना रही है. जो इस महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उलंघन कर रहे हैं.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि बिना मास्क मिलने पर 200 रुपए का चालान बनाया जा रहा है और उसे पुलिस की ओर से मास्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, सामाजिक दूरी का उलंघन करने वालों का 100 रुपए का चालान बनाया जा रहा है और बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों का 500 रुपए का चालान.
पढ़ें- daughters day पर चूरू की लक्ष्मी को दिनभर रहा अपने कलेक्टर पापा का इंतजार
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में चूरू शहर में हजारों लोगों के चालान काटे जा चुके हैं और ये कारवाई का अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का बचाव ही उपाय है. जब तक इस महामारी की कोई वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क और सामाजिक दूरी ही इस महामारी से बचने का उपाय है, अन्यथा आपकी जरा सी लापरवाही आपको और आपके परिजनों को भारी पड़ सकती है.