ETV Bharat / state

चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार - Credit card fraud case in Churu

चूरू की तारानगर पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

10 thugs arrested in Churu,  Interstate fake call center busted
ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:09 PM IST

तारानगर (चूरू). जिले की तारानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी जगह बदल-बदल कर कॉल सेंटर चलाते थे. साथ ही वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार तारानगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से बैंकों में जमा राशि की ठगी का मामला सामने आ रहा था. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले में 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चेकबुक और 4 लाख 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 2 गाड़ियां भी जब्त की गई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ 25 लाख लूट प्रकरणः बेंगलुरु से दबोचे गए दो मास्टरमाइंड, अब तक 23 लाख रिकवर

जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल से विभिन्न एजेंटों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त करते थे. इसके बाद खुद को बैंक अधिकारी बता कर क्रेडिट कार्ड के बारे में गोपनीय जानकारियां लेते थे. इसके बाद पेमेंट गेटवे की सहायता से पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे. आरोपी एक जगह ठगी करने के बाद पहला मोबाइल बंद कर लेते और कॉल सेंटर भी बदल लेते थे.

थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में विनय, निखिल, मोहित, रमनदीप, कायल, अविनाश, कौशल, मयंक, तरनदीप और रोहन को तारानगर के निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

तारानगर (चूरू). जिले की तारानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी जगह बदल-बदल कर कॉल सेंटर चलाते थे. साथ ही वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार तारानगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से बैंकों में जमा राशि की ठगी का मामला सामने आ रहा था. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले में 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चेकबुक और 4 लाख 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 2 गाड़ियां भी जब्त की गई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ 25 लाख लूट प्रकरणः बेंगलुरु से दबोचे गए दो मास्टरमाइंड, अब तक 23 लाख रिकवर

जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल से विभिन्न एजेंटों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त करते थे. इसके बाद खुद को बैंक अधिकारी बता कर क्रेडिट कार्ड के बारे में गोपनीय जानकारियां लेते थे. इसके बाद पेमेंट गेटवे की सहायता से पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे. आरोपी एक जगह ठगी करने के बाद पहला मोबाइल बंद कर लेते और कॉल सेंटर भी बदल लेते थे.

थाना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में विनय, निखिल, मोहित, रमनदीप, कायल, अविनाश, कौशल, मयंक, तरनदीप और रोहन को तारानगर के निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.