चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव दूधवाखारा में गुरुवार को पानी के कुंड में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मासूम अन्य बच्चे के साथ घर में ही खेल रहा था. इस दौरान खेलते खेलते कुंड में गिर गया. जिसके बाद दूसरे बच्चे ने इसके बारे में परिजनों को जानकारी दी. परिजन कुंड से मासूम को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गांव दूधवाखारा में दो वर्षीय मासूम खेलने के दौरान घर में बने पांच फीट गहरे पानी के कुंड में जा गिरा. मासूम के कुंड में गिरने पर पास में खेल रहे बच्चे ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को कुंड से बाहर निकाला और जिला अस्पताल के आपतकालीन वार्ड लेकर आए. जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.