चूरू. जिले में रतनगढ़ मेगा हाईवे पर सोमवार दोपहर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दौरान कार में सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक गंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान निवासी रामप्रताप और आशाराम दादरवाल अपने परिवार के साथ सालासर बालाजी के धोक लगाकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई. जिससे कार में सवार दो बच्चे और 4 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया. बाकी सभी घायलों का उपचार रतनगढ़ चिकित्सालय में जारी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी ली.