चूरू. जिला मुख्यालय के अग्रसेन नगर स्थित पर्यावरण सुधार समिति में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल, प्रबंधक रोडवेज जयदीप, यातायात प्रभारी रजीराम और पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे.
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा 3 सितंबर से चलाई गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई और कार्यशाला में साल 2019-20 में हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े बताए गए. इसके तहत साल 2019 में चूरू जिले में 386 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 254 लोगों की मौत हुई, जबकि 400 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
साल 2020 में भी हादसों का यह सिलसिला जारी रहा और सितंबर तक जिले में 230 दुर्घटनाएं हुईं. जिनमें 158 लोगों की मौत हुई और 204 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कार्यशाला में बताया कि स्वयं की सुरक्षा ही दुर्घटना से बचने का सबसे बड़ा उपाय है.
पढे़ं- सीकर : खाटूश्यामजी में ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...महिला की मौत, 9 जख्मी
यातायात प्रभारी ने नए मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि नई व्यवस्था का विरोध होना स्वाभाविक है, लेकिन इसके फायदे बाद में जाकर पता चलते हैं. समिति सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि अभियान के तहत चालकों की नेत्र जांच की गई, चश्मे वितरण किए गए, निबंध प्रतियोगिताएं, जन जागरूकता शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर नामदेव ऑटोमोबाइल्स सरदारशहर की और से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण भी किया गया.