चूरू. एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार खेलकूद और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी और खेलकूद के ठेकेदार ही इसपर पलीता लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ चूरू में भी देखने को मिला है. जिले में खिलाड़ियों से अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर कस्बे में 9 और 10 जनवरी को हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के इस वीडियो में खिलाड़ियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा खिलाड़ियों की ओर बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ है.
जिला एथेलिटक्स संघ की ओर से 9 और 10 जनवरी को चूरू के निकटवर्ती रतननगर के खेल मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर 100-100 रुपए मांगे जा रहे थे. खिलाड़ियों के मुताबिक विरोध करने पर संघ के सचिव ने एंट्री फीस के लिए रुपये न देने पर सर्टिफिकेट ना देने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: जोधपुर ACB की बाड़मेर में कार्रवाई, डिस्कॉम के JEN के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
एंट्री फीस के लिए लिए गए रुपयों की रसीद भी खिलाड़ियों को नहीं दी गई. वायरल वीडियो में संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा से खिलाड़ियों की बातचीत का यह वीडियो सामने आया है. खिलाड़ियों को बताया गया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी श्रीगंगानगर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी निभाएंगे.