ETV Bharat / state

चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम: IG - अपराध

चूरू पहुंचे रेंज आईजी ने विभागीय कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दो मृतक पुलिस जवानों के परिवार को 5- 5 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए.

बीएल मीणा, आईजी, बीकानेर रेंज
author img

By

Published : May 27, 2019, 5:33 PM IST

चूरू. बीकानेर रेंज आईजी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा से सटे इलाकों में अपराधों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस से बेहतर कोऑर्डिनेशन के चलते चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम है.

चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम: आईजी

आईजी बीएल मीणा ने कहा है कि वे समय-समय स्थानीय पुलिस थानों से संपर्क में रहते हैं. कुछ समय पहले वे हरियाणा के मोस्टवांटेड को सरदारशहर से पकड़ कर हरियाणा पुलिस को सौंपा गया है. राजगढ़ में हत्या के मामले में कार्रवाई के जवाब में आईजी ने कहा कि जिले में हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. राजगढ़ में हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 मृतक पुलिस जवानों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि दी गई. मृतक आश्रित परिवार को 5-5 लाख रुपए का चेक दिया गया.

चूरू. बीकानेर रेंज आईजी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा से सटे इलाकों में अपराधों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस से बेहतर कोऑर्डिनेशन के चलते चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम है.

चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम: आईजी

आईजी बीएल मीणा ने कहा है कि वे समय-समय स्थानीय पुलिस थानों से संपर्क में रहते हैं. कुछ समय पहले वे हरियाणा के मोस्टवांटेड को सरदारशहर से पकड़ कर हरियाणा पुलिस को सौंपा गया है. राजगढ़ में हत्या के मामले में कार्रवाई के जवाब में आईजी ने कहा कि जिले में हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. राजगढ़ में हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 मृतक पुलिस जवानों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि दी गई. मृतक आश्रित परिवार को 5-5 लाख रुपए का चेक दिया गया.

Intro:चूरू। बीकानेर रेंज के आईजी बीएल मीणा ने चूरू में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हरियाणा से सटे जिले के हिस्से में अपराधों की संख्या ज्यादा रहती है। अपराध होने की गुंजाइश ज्यादा रहती है लेकिन हरियाणा पुलिस से जिले की पुलिस का अच्छा कोऑर्डिनेशन है। यही वजह है कि अपराधी को तुरंत पकड़ लिया जाता है और आवश्यक कार्रवाई कर ली जाती है। हरियाणा के सीमावर्ती जिले जो कि हरियाणा में है वहां पर क्राइम ज्यादा होते हैं। ऐसे में चुरू जिले की पुलिस और हरियाणा की सीमा से जुड़े हुए जिलों की पुलिस आपस में सामंजस्य से अपराधों को रोकने में सक्षम है और अंकुश लगाया जा रहा है।


Body:दोनों राज्यों के जिलों के पुलिस अधीक्षक आपस में कोऑर्डिनेटर रखते हैं। आईजी ने कहा कि दोनों राज्यों के हरियाणा और राजस्थान के जिलों के एसपी आपस में कोऑर्डिनेटर रखते हैं। आईजी लेवल पर मैं समय-समय पर बात करता रहता हूं इसी कारण जिले में अपराधों पर अंकुश लगा है। कुछ समय पहले ही हमने हरियाणा के मोस्टवांटेड को सरदारशहर से पकड़कर हरियाणा पुलिस को सौंपा है। राजगढ़ में हुई हत्या को लेकर एसपी ने कहा की अपराधों पर रोक लगाई जा रही है और राजगढ़ के मामले में भी हत्या के आरोपियों को जिला पुलिस ने शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया था।


Conclusion:इससे पहले आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रेस कांफ्रेंस से पहले आईजी ने पुलिस के 2 मृतक जवानों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि के चेक दिए। आश्रित परिवार के सदस्य को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.