ETV Bharat / state

चूरू में गर्म हवाओं ने दी दस्तक, किसानों को अब भी बारिश का इंतजार - weather news

चूरू में दो दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना बने रहने की संभावना थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्म हवाओं ने जिले में दस्तक दी. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज गर्म हवाएं चलने की जानकारी दी है. जिले में इस समय किसानों की फसलों को भी बारिश का इंतजार है, जिससे किसानों की फसलों को फायदा मिल सकता है.

राजस्थान न्यूज, churu news
चूरू में गर्मी से लोग हो रहे परेशान
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:53 PM IST

चूरू. जिले में दो दिन पहले बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट रहने की संभावना बनी थी, लेकिन ठीक इससे उलट सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे रहे. शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही गर्म हवा चलने लगी. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी जिले में गर्म हवा चलेगी. हालांकि इसके बाद 9 जुलाई तक गर्म हवा से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

चूरू में गर्मी से लोग हो रहे परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई को दिन का तापमान 40 डिग्री रहेगा. उसके बाद 5 से 9 जुलाई तक दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, रात का पारा भी 28 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. चूरू में पिछले 24 घंटें में दिन का तापमान 40.6 डिग्री और रात का पारा 31.3 डिग्री दर्ज किया गया.

5 से 6 जुलाई तक गर्मी से राहत...

जिले में 5 से 6 जुलाई तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर अंधड़ आने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सूरज की तपन कम होने की गुंजाइश है. जिले के लोगों को इस तरह के मौसम के पूर्वानुमान के कारण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- जब डंसने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स...

बारिश से किसानों को भी उम्मीद...

जिले में इस समय बाजरा, मूंग और मूंगफली की फसल खेतों में है. जिले के ज्यादातर इलाके असिंचित हैं. ऐसे में बारिश ही इन फसलों के लिए वरदान है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. यही कारण है कि आने वाले दिनों में किसानों को भी बारिश की उम्मीद है.

चूरू. जिले में दो दिन पहले बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट रहने की संभावना बनी थी, लेकिन ठीक इससे उलट सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे रहे. शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही गर्म हवा चलने लगी. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी जिले में गर्म हवा चलेगी. हालांकि इसके बाद 9 जुलाई तक गर्म हवा से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

चूरू में गर्मी से लोग हो रहे परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई को दिन का तापमान 40 डिग्री रहेगा. उसके बाद 5 से 9 जुलाई तक दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, रात का पारा भी 28 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. चूरू में पिछले 24 घंटें में दिन का तापमान 40.6 डिग्री और रात का पारा 31.3 डिग्री दर्ज किया गया.

5 से 6 जुलाई तक गर्मी से राहत...

जिले में 5 से 6 जुलाई तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर अंधड़ आने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सूरज की तपन कम होने की गुंजाइश है. जिले के लोगों को इस तरह के मौसम के पूर्वानुमान के कारण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- जब डंसने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स...

बारिश से किसानों को भी उम्मीद...

जिले में इस समय बाजरा, मूंग और मूंगफली की फसल खेतों में है. जिले के ज्यादातर इलाके असिंचित हैं. ऐसे में बारिश ही इन फसलों के लिए वरदान है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. यही कारण है कि आने वाले दिनों में किसानों को भी बारिश की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.