चूरू. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने बडी कारवाई की है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर बलकेश झाझड़िया उर्फ आलुडा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस पूरी कारवाई को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी हमीरवास थानांतर्गत गांव नदा का बास निवासी बलकेश उर्फ आलुडा है. जिसके कब्जे से एक पिस्टल मय खाली मैगजीन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. असके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की गई है.
पढ़ें: लड़की के चक्कर में टैक्सी ड्राइवर को गंवाई पड़ी जान, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, मारपीट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी पुलिस थाना हमीरवास के नकबजनी और आगजनी के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहा था.
दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह अवैध हथियार कहा से लाया था और कहा वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.