रतनगढ़ (चूरू). जिले में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को रतनगढ़ पहुंचकर जालान महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किए. वहीं मंच पर अतिथियों के द्वारा सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करने के पश्चात शुरू हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
आगन्तुक अतिथियों का छात्र संघ अध्यक्ष भगीरथ गोदारा, महासचिव रेखा मेघवाल, उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने माला पहनाकर और उनको अभिनंदन पत्र सौंपाकर स्वागत किया गया. भाटी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र के बाद रिक्त पड़े करीब 2500 पदों में से करीब 1000 पदों पर स्थायी नियुक्तियां कर दी गई है.
पढ़ें: चूरू : निमोनिया टीकाकरण अभियान शुरू, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क पिलाए जाएंगे टीके के डोज
ग्रामीण क्षेत्र और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में 50 महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें 10 महाविद्यालय बालिकाओं के लिए भी खोले गए. 10 हजार से अधिक विद्यार्थी इन विध्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ने महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में बायो और मैथ्स सेक्शन को बढ़ाने और कला वर्ग में एक संकाय बढ़ाने की घोषणा की है.
भाटी ने कॉलेज में भूगोल संकाय को भी अगले सत्र तक शुरू करने की और कॉलेज के विकास कार्यों हेतु 45 लाख की स्वीकृति की घोषणा की है. वहीं मंत्री भाटी ने छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा की. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार, पीसीसी सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया और कल्याण सिंह शेखावत सहित शहर के अनेक गण मान्य लोग और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.