तारानगर (चूरू). जिले में सर्दी का सितम जारी है. चाहे सर्द ऋतु हो चाहे ग्रीष्म ऋतु हो दोनों ऋतुओं में यह जिला पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है. सर्दियों में यहां पारा माइनस डिग्री चला जाता है तो गर्मियों में पारा 52 डिग्री के पास चला जाता है.
जिले के तारानगर क्षेत्र में उत्तरी हवाओं और मौसम में नमी के कारण कड़ाके की ठंड ने यहां लोगों की कंपकंपी छुटा दी है. पिछले 9-10 दिनों से यहां सुबह की शुरूआत घने कोहरे से हो रही है. कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो रही है, जिससे यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, जिले में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की हैड लाईटें जलाकर धीमी गति से अपना सफर तय करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः चूरू: कोहरा और शीतलहर से राहत नहीं, 1.1 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 2 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री के पास चल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आसमान साफ रहने के कारण आगामी दिनों में पारा जमाव बिन्दु तक पहुंच सकता है. सुबह चौराहों, फुटपाथों, बस स्टैण्ड आदि के बाहर लोग अलाव ताप कर खुद को ठंड से बचा रहे हैं.
पढ़ेंः चूरूः मालगाड़ी के इंजन में आई तकनीकी खराबी, सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हुई 23 मिनट की देरी से रवाना
कड़कड़ाती ठंड की वजह से लोग दोपहर तक घरों में रहने को मजबूर है जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है इसमें गनीमत ये है कि स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं, वरना बच्चों को भारी परेशानी होती. कपड़ा व्यवसायी अनिल शर्मा का कहना है कि कोहरे की वजह से दृश्यता एकदम कम हो जाती है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है और मामूली सी चूक दुर्घटना में बदलते समय नहीं लगता.
सरदारशहर में में कड़ाके की ठंड, 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का
सरदारशहर (चूरू). जिला अपने तापमान के लिए प्रदेश भर में हमेशा चर्चा में रहता है. इस समय चूरु जिले के सरदारशहर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान जमाव बिंदु पर जा पहुंचा है. सर्दी का आलम यह है कि घरों से बाहर बर्तनों में पानी जम गया है. वहीं धुंध के चलते सर्दी का डबल अटैक शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है.
खेतों में रखे हुए फसलों के ऊपर भी पानी की बूंदे जमी हुई नजर आ रही है. शहर के लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने के उपाय कर रहे हैं लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है सर्दी का सितम शहर के व्यापारियों को भी झेलना पड़ रहा है. बढ़ते ठंड की वजह से व्यापारियों का व्यापार ठप सा हो गया है.
पढ़ेंः कलम की जगह नाबालिग के हाथों में थमा दी गई बेलन, चूरू चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
सरदारशहर में शुक्रवार की सुबह ठंड और घने कोहरे की आगोश में रही. रात में 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़कने की वजह से बढ़ी ठंड से परेशान शहरवासियों को शुक्रवार सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा. सुबह 7.30 बजे इतना घना कोहरा था कि 50 मीटर दूरी पर कोई दिखाई नहीं दे रहा था. घने कोहरे का असर 11 बजे तक रहा जबकि सुबह 12 बजे कोहरा पूरी तरह से छंटा. कोहरे की वजह से फोरलेन और शहरी हाईवे समेत ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई.