चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 26 में शुक्रवार को एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर युवक ओमप्रकाश की करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लोहे के पाइप और सरियों से पिटाई की और उसे अधमरा छोड़ कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया. जहां युवक का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ओम प्रकाश दुर्गा पूजा के लिए ढोलक लेने गया था. तभी अजीज, बबलू, आदिल, मकसूद, विकी सहित अन्य युवकों ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
वहीं आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही उसका पैर भी तोड़ दिया, पिटाई के दौरान युवक के सिर में भी गंभीर चोटे आई है. घटना की सूचना पर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंची पुलिस ने घायल युवक का बयान ले कर कारवाई शुरू कर दी है.