तारानगर (चूरू). कस्बे के वार्ड 25 की एक दुकान में आग लग गई. इस हादसे में करीब 5 लाख का माल जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि किराने की दुकान में डी फ्रिज का कंप्रेसर फटने से ये हादसा हुआ.
तारानगर के वार्ड नंबर 25 में लियाकत पुत्र युसूफ तेली के किराने की दुकान में रात को डी फ्रिज के अंदर शार्ट सर्किट होने के कारण करीब रात 1 बजे दुकान में आग लग गई. जिसमें दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान के अंदर बीड़ी, सिगरेट, राशन और कोल्ड ड्रिंक आदि रखा था. इसलिए आग ने और भीषण रूप ले लिया. वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है कि रात में लाइट के वोल्टेज भी काफी बार उतार-चढ़ाव हो रहा था. इसलिए आग लगने का एक कारण हो सकता है.
यह भी पढ़ें. चूरू: वारदात के 17 घंटे के भीतर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को दबोचा
सूचना पर मौके पर पुलिस जाप्ता रात को करीब 2 बजे पुलिस पहुंचा. वहीं फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने पानी का बोर चलाकर आग पर काबू पाया. तब तक आग से जलकर सारा सामान खाक हो गया था. वहीं दुकान के ऊपर लगी पटिया भी टूट कर नीचे गिर गई. दुकान मालिक यूसुफ तेली ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है.