सरदारशहर (चुरू). क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 11वीं व 12वीं की छात्राओं ने गुरूवार को वार्ड 13 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया. इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर रायचंद फुलभाटी ने छात्राओं को एनीमिया, मलेरिया और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं, तथा अस्पताल में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया.
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने ब्लड सैंपल्स की भी जांच करवाई. साथ ही चिकित्सा संबंधी अन्य कई प्रकार की जानकारियां प्राप्त की. छात्राओं ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर बहुत कुछ सीखने को मिला यह हमारे विद्यार्थी जीवन में बहुत कारगर साबित होगा.
पढ़ें: शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का किया आयोजन
चिकित्सालय के रायचंद फूल भाटी ने बताया कि और राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने हमारे हॉस्पिटल का भ्रमण किया है. बालिकाओं को मौसमी बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए गए हैं. आज जो जानकारी हमारे द्वारा दी गई है वह बालिकाओं के दैनिक जीवन में बहुत काम आएगी.
छात्रा ममता स्वामी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बहुत कुछ सीखने को मिला. चिकित्सालय में जो सुविधा है, वह हमने प्रैक्टिकल करके सीखने की कोशिश की और यहां के स्टाफ ने हमें जानकारी देने में बहुत सहयोग किया.