ETV Bharat / state

पीएम के साथ ISRO में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए चूरू से रवाना हुई गरिमा - Online Quiz Competition

चूरू की बेटी गरिमा 7 सितंबर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैडिंग देखेगी. बता दें कि गरिमा गुरुवार को इसरो के लिए चूरू से रवाना हो गई. वहीं रवाना होने से पहले गरिमा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उसने कहा कि सफलता का एक ही राज है हार्डवर्क.

चूरू न्यूज, ISRO ,चंद्रयान-2 की लैंडिंग , चूरू की गरिमा, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता , इसरो, Churu News, Chandrayaan-2 Landing, Churu's Dignity, Online Quiz Competition, ISRO, Garima sharma
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 1:53 AM IST

चूरू. 7 सितंबर को चंद्रयान-2 की लैंडिंग के साथ ही भारत इतिहास रचने जा रहा है और इसका गवाह बनने के लिए राजस्थान के दो स्कूली बच्चों का चयन हुआ है. बता दें कि चूरू के नौवीं कक्षा की छात्रा गरिमा शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. जिसके लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ इसरो के लिए रवाना हो गई.

ISRO में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए चूरू से रवाना हुई गरिमा

बता दें कि गरिमा का 25 अगस्त को इसरो की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने पर चयन हुआ है. गरिमा एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानती हैं और अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं. गरिमा का कहना है कि वह इसरो के वैज्ञानिकों से अपने सपने को पूरा करने के सूत्र जानेगी.

गरिमा का कहना है कि वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती है. और जब उनसे मिलेगी तो पीएम से अच्छा बोलने का राज भी जानेगी. वहीं चयन के बाद से ही गरिमा और उसके परिजन सहित शेखावाटी और पूरा प्रदेश उत्साहित है. गरिमा ने बताया कि उसका सपना है कि वह इसरो को देखे. जिसे पूरा करने के लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई. जहां से वह हवाई जहाज में बेंगलुरु जाएंगी.

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...

वहीं गरिमा के माता-पिता का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है और अपनी बेटी पर गर्व है. साथ ही कहा कि बेटियां अनमोल है. बता दें कि चंद्रमा पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग को बच्चों के साथ साझा करने और विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई थी. जिसमें गरिमा का चयन हुआ है.

चूरू. 7 सितंबर को चंद्रयान-2 की लैंडिंग के साथ ही भारत इतिहास रचने जा रहा है और इसका गवाह बनने के लिए राजस्थान के दो स्कूली बच्चों का चयन हुआ है. बता दें कि चूरू के नौवीं कक्षा की छात्रा गरिमा शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. जिसके लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ इसरो के लिए रवाना हो गई.

ISRO में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए चूरू से रवाना हुई गरिमा

बता दें कि गरिमा का 25 अगस्त को इसरो की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने पर चयन हुआ है. गरिमा एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानती हैं और अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं. गरिमा का कहना है कि वह इसरो के वैज्ञानिकों से अपने सपने को पूरा करने के सूत्र जानेगी.

गरिमा का कहना है कि वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती है. और जब उनसे मिलेगी तो पीएम से अच्छा बोलने का राज भी जानेगी. वहीं चयन के बाद से ही गरिमा और उसके परिजन सहित शेखावाटी और पूरा प्रदेश उत्साहित है. गरिमा ने बताया कि उसका सपना है कि वह इसरो को देखे. जिसे पूरा करने के लिए गरिमा गुरुवार को अपने माता-पिता के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई. जहां से वह हवाई जहाज में बेंगलुरु जाएंगी.

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...

वहीं गरिमा के माता-पिता का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है और अपनी बेटी पर गर्व है. साथ ही कहा कि बेटियां अनमोल है. बता दें कि चंद्रमा पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग को बच्चों के साथ साझा करने और विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई थी. जिसमें गरिमा का चयन हुआ है.

Intro:चूरू_इसरो में चन्द्रयान 2 की लैंडिंग देखने चूरू से रवाना हुई नोवी कक्षा की छात्रा गरिमा.पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखेगी चन्द्रयान 2 की लेडिंग.इतिहास रचते देखने जा रही शेखावाटी की बेटी ने चूरू से रवाना होने से पहले की ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा जो इस फील्ड में जाना चाहते हैं उनके लिए कहूंगी सफलता का एक ही राज हार्डवर्क..छात्रा गरिमा ने कहा में प्रधानमंत्री जी की कार्यशैली और वाक कला से बहुत प्रभावित हु।


Body:चूरू राजस्थान के दो स्कूली बच्चों को 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो में चंद्रयान की लैंडिंग देखने का मौका मिला है इनमें चूरू के केंद्रीय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा गरिमा शर्मा भी शामिल है गरिमा का 25 अगस्त को इसरो की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने पर चयन हुआ है एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानने वाली गरिमा अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है गरिमा का कहना है कि वह इसरो के वैज्ञानिकों से अपने सपने को पूरा करने के सूत्र जानेगी पीएम मोदी को अपना आदर्श मानने वाली गरिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके मेंटेन रहने और अच्छा बोलने का राज भी जानना चाहती है वही चयन के बाद से ही गरिमा और उसके परिजन सहित पूरा शेखावाटी और पूरा प्रदेश उत्साहित है गरिमा ने बताया कि उसका सपना है कि वह इसरो को देखें गरिमा आज मम्मी पापा के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई हवाई जहाज से वह बेंगलुरु जाएगी।


Conclusion:बता दे कि चंद्रमा पर चंद्रयान 2 की लैंडिंग को बच्चों के साथ साझा करने और विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई थी

वही गरिमा के इतिहास रचते देखने जाने से पहले उसके ममी पापा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा हमे बहुत खुशी है और हमारी बेटी पर गर्व है गरिमा की ममी ने कहा आज मुझे मेरी बेटी की वजह से इसरो में जाने का मौका मिल रहा है वही गरिमा के पापा ने कहा बेटियां बेटों से अनमोल है।



बाईट_गरिमा छात्रा

बाईट_गरिमा की ममी

बाईट_गरिमा के पापा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.