ETV Bharat / state

Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार

जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की वारदात मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नारायण टोग्स ने हमीरवास थाना SHO सुभाष को लाइन हाजिर कर दिया और मामले में एक आरोपी संदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया.

gangwar in churu case update, churu gangwar update
एक्शन में पुलिस...
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:08 PM IST

चूरू. जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की वारदात मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नारायण टोग्स ने हमीरवास थाना SHO सुभाष को लाइन हाजिर कर दिया और मामले में एक आरोपी संदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ग्रामीण तीनों मृतक के शवों को पुलिस को सौंपने को राजी हुए. पुलिस ने एंबुलेंस से शवों को राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है.

चूरू गैंगवार में हमीरवास थाना एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया...

इससे पहले ग्रामीण शवों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर रहे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी नारयण टोग्स ने बताया कि आरोपी शूटर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद भागते समय एक बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसे मौके पर ही छोड़ फरार हो गए. वारदात में काम ली गयी बाइक चोरी की है. एसपी टोग्स ने बताया कि आरोपियों ने वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक पिकअप गाड़ी भी काम मे ली, जिसे कौन चला रहा था और किसकी गाड़ी थी, यह भी चिन्हित कर लिया गया है.

पढ़ें: चूरू गैंगवार : ढाणी मौजी के ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोका, वारदात में शामिल शूटर्स चिन्हित

यह था मामला...

शुक्रवार को करीब दोपहर 3.30 बजे ढाणी मौजी में दो बाइकों पर सवार होकर आए छह शूटरों ने हमीरवास थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी सहित दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक शूटर का भी शव मिला था. एक शूटर घायल मिला था, जिसे राजगढ़ से चूरू और चूरू से जयपुर गम्भीर हालत में रैफर किया था.

वर्चस्व की लड़ाई...

हरियाणा सीमा से सटे चूरू जिले के राजगढ़ इलाके में हुई यह खूनी वारदात यह साबित कर रही है कि गैंगस्टर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनवरी 2018 में अजय जैतपुरा की हत्या के बाद प्रदीप स्वामी ही गैंग को चला रहा था. प्रदीप स्वामी ने ही संपत नेहरा और उसके गुर्गो के खिलाफ अजय जैतपुरा की हत्या का मामला दर्ज करवाया था. शुक्रवार को हुई इस वारदात को भी संपत नेहरा गैंग ने अंजाम दिया है. नेहरा गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी है.

पढ़ें: राजस्थान के चूरू में गैंगवार, बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

कुछ बातों पर बनी सहमति...

ढाणी मौजी में आक्रोशित हुए ग्रामीणों की मांग थी कि हमीरवास थाना SHO पर कारवाई हो, प्रदीप स्वामी के परिवार को लाइसेंसी हथियार दिया जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, मामले की जांच एसओजी से करवाई जाए, दोषी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए समेत विभिन्न मांगो पर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और एसपी नारायण टोग्स से बातचीत में कई मांगो पर सहमति बनी.

चूरू. जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की ढाणी मौजी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की वारदात मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नारायण टोग्स ने हमीरवास थाना SHO सुभाष को लाइन हाजिर कर दिया और मामले में एक आरोपी संदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ग्रामीण तीनों मृतक के शवों को पुलिस को सौंपने को राजी हुए. पुलिस ने एंबुलेंस से शवों को राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है.

चूरू गैंगवार में हमीरवास थाना एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया...

इससे पहले ग्रामीण शवों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर रहे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी नारयण टोग्स ने बताया कि आरोपी शूटर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद भागते समय एक बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसे मौके पर ही छोड़ फरार हो गए. वारदात में काम ली गयी बाइक चोरी की है. एसपी टोग्स ने बताया कि आरोपियों ने वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक पिकअप गाड़ी भी काम मे ली, जिसे कौन चला रहा था और किसकी गाड़ी थी, यह भी चिन्हित कर लिया गया है.

पढ़ें: चूरू गैंगवार : ढाणी मौजी के ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोका, वारदात में शामिल शूटर्स चिन्हित

यह था मामला...

शुक्रवार को करीब दोपहर 3.30 बजे ढाणी मौजी में दो बाइकों पर सवार होकर आए छह शूटरों ने हमीरवास थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी सहित दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात स्थल से कुछ दूरी पर एक शूटर का भी शव मिला था. एक शूटर घायल मिला था, जिसे राजगढ़ से चूरू और चूरू से जयपुर गम्भीर हालत में रैफर किया था.

वर्चस्व की लड़ाई...

हरियाणा सीमा से सटे चूरू जिले के राजगढ़ इलाके में हुई यह खूनी वारदात यह साबित कर रही है कि गैंगस्टर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनवरी 2018 में अजय जैतपुरा की हत्या के बाद प्रदीप स्वामी ही गैंग को चला रहा था. प्रदीप स्वामी ने ही संपत नेहरा और उसके गुर्गो के खिलाफ अजय जैतपुरा की हत्या का मामला दर्ज करवाया था. शुक्रवार को हुई इस वारदात को भी संपत नेहरा गैंग ने अंजाम दिया है. नेहरा गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी है.

पढ़ें: राजस्थान के चूरू में गैंगवार, बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

कुछ बातों पर बनी सहमति...

ढाणी मौजी में आक्रोशित हुए ग्रामीणों की मांग थी कि हमीरवास थाना SHO पर कारवाई हो, प्रदीप स्वामी के परिवार को लाइसेंसी हथियार दिया जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, मामले की जांच एसओजी से करवाई जाए, दोषी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए समेत विभिन्न मांगो पर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और एसपी नारायण टोग्स से बातचीत में कई मांगो पर सहमति बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.