ETV Bharat / state

तारानगर में चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान - तारानगर न्यूज

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चूरू के तारानगर सीएचसी में चिकित्सक पूरी मेहनत से सेवाएं देने में जुटे हैं. सीएचएसी प्रभारी डॉ. देवीलाल जोशी और उनकी टीम प्रशासन और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पूरा ध्यान रख रही है.

Corona in Taranagar, तारानगर न्यूज
तारानगर सीएचसी में रखा जा रहा पूरा ध्यान
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 11:35 AM IST

तारानगर (चूरू). एक ओर जहां कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. इस वैश्विक महामारी में चिकित्सक बिना डरे सहमे एक सैनिक की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सक अपनी सेवाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं. सीएचसी प्रभारी डॉ. देवीलाल जोशी और उनकी टीम द्वारा प्रशासन और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरा ध्यान में रख रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखते हुए एक से दो मीटर की दूरी रखी जा रही है.

तारानगर सीएचसी में रखा जा रहा पूरा ध्यान

प्रभारी चिकित्सक डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि हमारे पास साधारण बीमारी के काफी मरीज रोज आ रहे हैं, लेकिन तारानगर में अभी तक कोई कोरोना पोजिटिव नहीं पाया गया. यदि किसी को साधारण जुकाम, बुखार, खांसी है तो उनको घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उनकी तुरन्त जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें- अलवर: काम बंद होने के बाद भी लोगों ने नहीं हारी हिम्मत, प्रतिदिन 300 लोगों का भर रहे पेट

जोशी ने बताया कि इस महामारी से हम विजय तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब सरकार के निर्देशों का पालन करेगें और कोरोना के लक्षण थोड़े बहुत भी महसूस हो रहे हैं तो तुरन्त नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करवाई जाए. जोशी ने बताया कि कहीं भी अगर कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों का मरीज मिलता है या हमें जानकारी मिलती है तो तुरन्त उस पर अमल किया जा रहा है, ताकि अतिशीघ्र इस महामारी पर विजय मिल सके.

तारानगर (चूरू). एक ओर जहां कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. इस वैश्विक महामारी में चिकित्सक बिना डरे सहमे एक सैनिक की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सक अपनी सेवाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं. सीएचसी प्रभारी डॉ. देवीलाल जोशी और उनकी टीम द्वारा प्रशासन और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरा ध्यान में रख रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखते हुए एक से दो मीटर की दूरी रखी जा रही है.

तारानगर सीएचसी में रखा जा रहा पूरा ध्यान

प्रभारी चिकित्सक डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि हमारे पास साधारण बीमारी के काफी मरीज रोज आ रहे हैं, लेकिन तारानगर में अभी तक कोई कोरोना पोजिटिव नहीं पाया गया. यदि किसी को साधारण जुकाम, बुखार, खांसी है तो उनको घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उनकी तुरन्त जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें- अलवर: काम बंद होने के बाद भी लोगों ने नहीं हारी हिम्मत, प्रतिदिन 300 लोगों का भर रहे पेट

जोशी ने बताया कि इस महामारी से हम विजय तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब सरकार के निर्देशों का पालन करेगें और कोरोना के लक्षण थोड़े बहुत भी महसूस हो रहे हैं तो तुरन्त नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करवाई जाए. जोशी ने बताया कि कहीं भी अगर कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों का मरीज मिलता है या हमें जानकारी मिलती है तो तुरन्त उस पर अमल किया जा रहा है, ताकि अतिशीघ्र इस महामारी पर विजय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.