तारानगर (चूरू). एक ओर जहां कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. इस वैश्विक महामारी में चिकित्सक बिना डरे सहमे एक सैनिक की तरह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सक अपनी सेवाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं. सीएचसी प्रभारी डॉ. देवीलाल जोशी और उनकी टीम द्वारा प्रशासन और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरा ध्यान में रख रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखते हुए एक से दो मीटर की दूरी रखी जा रही है.
प्रभारी चिकित्सक डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि हमारे पास साधारण बीमारी के काफी मरीज रोज आ रहे हैं, लेकिन तारानगर में अभी तक कोई कोरोना पोजिटिव नहीं पाया गया. यदि किसी को साधारण जुकाम, बुखार, खांसी है तो उनको घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उनकी तुरन्त जांच करवाई जा रही है.
पढ़ें- अलवर: काम बंद होने के बाद भी लोगों ने नहीं हारी हिम्मत, प्रतिदिन 300 लोगों का भर रहे पेट
जोशी ने बताया कि इस महामारी से हम विजय तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब सरकार के निर्देशों का पालन करेगें और कोरोना के लक्षण थोड़े बहुत भी महसूस हो रहे हैं तो तुरन्त नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करवाई जाए. जोशी ने बताया कि कहीं भी अगर कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों का मरीज मिलता है या हमें जानकारी मिलती है तो तुरन्त उस पर अमल किया जा रहा है, ताकि अतिशीघ्र इस महामारी पर विजय मिल सके.