चूरू. जिला मुख्यालय पर पिछले दो दिनों से रही सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात का तापमान पिछले दो दिन से 6.2 डिग्री बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक दो दिन तक सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है. सुबह भ्रमण पर जाने वाले लोग अब एक घंटे देरी से घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में शहर में जो लोग पहले सुबह साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक भ्रमण पर जाते थे. वह अब वह सुबह साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच भ्रमण पर जा रहे हैं.
ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ी...
चूरू में लगातार गिर रहे तापमान के कारण अब लोगों ने सर्दी से बचाव के जतन शुरू कर दिए हैं. यही वजह है कि शहर के कई मार्गों पर जहां ऊनी चादर बेचने वालों ने बाजार सजा लिए हैं, तो वहीं ऊनी कपड़ों के मार्केट में भी काफी चहल-पहल देखी जा रही है. शहर की नई सड़क, पुरानी सड़क और राम मंदिर सहित कई जगहों पर ऊनी कपड़ों के मार्केट लगाए गए हैं.
पढ़ेंः राजसमंद: सुबह से ही छाया रहा कोहरा और धुंध, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज
बाजार जल्दी होने लगे बंद...
चूरू शहर में हालांकि दिन में अभी सर्दी का असर ज्यादा नहीं है. वहीं धूप भी खिल रही है, लेकिन शहर के मुख्य बाजार शाम को जल्दी ही बंद हो रहे है. इसकी वजह शाम को चलने वाली सर्द हवाएं है. सर्द हवाओं के कारण देर शाम को ही ठिठुरन बढ़ जाती है.
चूरू में पिछले पांच दिनों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- 30 नवम्बर- 21.0- 10.5
- 1 दिसम्बर- 23.4- 8.2
- 2 दिसम्बर- 25.0- 7.3
- 3 दिसम्बर- 25.8- 6.2
- 4 दिसम्बर- 25.4- 6.2
पढ़ेंः पाली में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, लोगों की दिनचर्या प्रभावित
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी बढ़ने से हम अब घूमने के लिए एक घंटा देरी से आ रहे है. पहले सुबह पांच से छह बजे के बीच में आते थे. अब सुबह छह से सात बजे के बीच में घूमने के लिए आ रहे है. बता दें कि घूमने वालों की संख्या भी सर्दी के कारण कम हुई है.