ETV Bharat / state

चूरू : मोहिनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन - चूरू में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

चूरू जिले के तारानगर कस्बे में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 2 हजार 3 सौ 60 रोगी इलाज के लिए आए. शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाई गई.

Free medical treatment organized in Churu, चूरू में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन
मोहनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST

तारानगर (चूरू). जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 वें दिन मंगलवार को 2360 रोगी इलाज के लिए आए. जिनका आयुर्वेद चिकित्सकों की ओर से रोगियों का परीक्षण किया और रोग का उपचार किया जा रहा है. वहीं शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाया गया है.

मोहनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

इस दौरान रोगियों को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई. डॉ. अक्षय गोस्वामी ने बताया कि 110 रोगियों का इलाज किया गया है. शल्य वार्ड में भर्ती 37 रोगियों का फॉलोअप डॉ. दुलीचंद ज्याणी और डॉ. कुलदीप ले रहे हैं. आउटडोर रोगियों को डॉ. संतोष, डॉ. शक्ति आशेरी डॉ. ज्योति अजय शर्मा जांचकर उचित उपचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू: तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज

शिविर प्रभारी डॉ. दुलीचंद ज्याणी ने बताया कि मोहनी देवी राजकीय अस्पताल में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्याधियों की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिविर में पंचकर्म कंपिंग थेरेपी की व्यवस्था की गई है, जो मौसमी बीमारियों से रोकथाम के लिए उपयोगी है.

तारानगर (चूरू). जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से मोहिनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 वें दिन मंगलवार को 2360 रोगी इलाज के लिए आए. जिनका आयुर्वेद चिकित्सकों की ओर से रोगियों का परीक्षण किया और रोग का उपचार किया जा रहा है. वहीं शिविर में रोगियों को निशुल्क भोजन, आवास और औषधि भी उपलब्ध करवाया गया है.

मोहनी देवी चाचाण राजकीय अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन

इस दौरान रोगियों को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई. डॉ. अक्षय गोस्वामी ने बताया कि 110 रोगियों का इलाज किया गया है. शल्य वार्ड में भर्ती 37 रोगियों का फॉलोअप डॉ. दुलीचंद ज्याणी और डॉ. कुलदीप ले रहे हैं. आउटडोर रोगियों को डॉ. संतोष, डॉ. शक्ति आशेरी डॉ. ज्योति अजय शर्मा जांचकर उचित उपचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू: तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज

शिविर प्रभारी डॉ. दुलीचंद ज्याणी ने बताया कि मोहनी देवी राजकीय अस्पताल में आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्याधियों की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिविर में पंचकर्म कंपिंग थेरेपी की व्यवस्था की गई है, जो मौसमी बीमारियों से रोकथाम के लिए उपयोगी है.

Intro:
तारानगर चूरू

10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन
मोहनिदेवी चाचाण राजकीय अस्पताल में चल रहा है शिविर
8 वे दिन 2360 रोगियों का हुआ परीक्षण
भर्ती रोगियों को निःशुल्क भोजन आवास व औषधि की व्यवस्था

Body:राजस्थान सरकार व आयुर्वेद विभाग चूरू के द्वारा श्रीमती मोहनी देवी चाचाण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवा में अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर में अर्श भगंदर पंचकर्म द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं जिसमें आज 8 वे दिन 2360 रोगी आए जिनका विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया व उनके रोगो के अनुसार उपचार की व्यवस्था दी गई और शिविर में ही उपलब्ध निशुल्क औषधि रोगियों को वितरित की गई डॉ रामकृष्ण शर्मा ने कैंप के अवलोकन के दौरान पंचकर्म चिकित्सा के अंतर्गत डॉ अक्षय गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 110 रोगियों की चिकित्सा की गई है शल्य वार्ड में भर्ती 37 रोगियों का फॉलोअप डॉक्टर दुलीचंद ज्याणी व डॉक्टर कुलदीप कंपाउंडर अशोक जांगिड़ ने किया आउटडोर रोगियों को डॉक्टर संतोष डॉक्टर शक्ति आशेरी डॉक्टर ज्योति अजय शर्मा ने जांच कर उचित उपचार किया व औषधि वितरित की



Conclusion:शिविर प्रभारी डॉ दुलीचंद ज्याणी ने बताया कि मोहनी देवी राजकीय अस्पताल में आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की व्याधियों की चिकित्सा व्यवस्था रखी गई है विशेषकर क्षार सूत्र द्वारा अर्थ भगंदर अपभ्रंश आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है पंचकर्म कंपिंग थेरेपी क्वाथपान की व्यवस्था की गई है जो मौसमी बीमारियों से रोकथाम के लिए उपयोगी है
वही शिविर में भर्ती रोगियों के भोजन आवास एवं औषधि की व्यवस्था निःशुल्क रखी गयी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.