ETV Bharat / state

चूरू: मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ डेढ़ लाख की ठगी - युवक के साथ ठगी

चूरू में बेरोजगार युवक को रोजगार दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात सामने आई है. यहां के रिड़खला गांव के रहने वाले पीड़ित युवक ने बताया कि उससे करीब डेढ़ लाख की ठगी की गई है.

चूरू न्यूज़, डेढ़ लाख की ठगी, job in Malaysia
चूरू में युवक के साथ ठगी
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:22 AM IST

चूरू. जिले के रिड़खला गांव के युवक बुधाराम के साथ ठगी का मामला सामने आया है. उसके मुताबिक मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित युवक ने ढाढ़ण गांव के युवक कमलेश जांगिड़ पर ठगी का आरोप लगाया है. बुधाराम का कहना है कि कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर ठगी की है.

चूरू में युवक के साथ ठगी

पीड़ित बुधाराम ने बताया कि ढाढ़ण गांव के कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर उसे मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने की बात कही. इस पर कथित एजेंट कमलेश जांगिड़ ने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की. बेरोजगारी की मार झेल रहे ग्रामीण तबके के इस युवक ने उधार लेकर कमलेश जांगिड़ को रकम दे दी. जिस पर युवक ने उसे मलेशिया भेज दिया. लेकिन, मलेशिया जाने पर युवक को ना ही तो कोई नौकरी मिली और ना ही खाने को कुछ मिला.

पढ़ें: चूरू: फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला, ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात

13 दिनों तक मलेशिया में भूखे प्यासे रहने के बाद बुधाराम को भारत भेज दिया गया. वापस आने के बाद जब बुधाराम ने कथित एजेंट से अपने दिए रुपये वापस देने की मांग की तो कथित एजेंट ने युवक को उससे इंकार कर दिया. आखिरकार पीड़ित युवक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है..

चूरू. जिले के रिड़खला गांव के युवक बुधाराम के साथ ठगी का मामला सामने आया है. उसके मुताबिक मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित युवक ने ढाढ़ण गांव के युवक कमलेश जांगिड़ पर ठगी का आरोप लगाया है. बुधाराम का कहना है कि कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर ठगी की है.

चूरू में युवक के साथ ठगी

पीड़ित बुधाराम ने बताया कि ढाढ़ण गांव के कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर उसे मलेशिया में 50 हजार रुपये की नौकरी दिलाने की बात कही. इस पर कथित एजेंट कमलेश जांगिड़ ने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की. बेरोजगारी की मार झेल रहे ग्रामीण तबके के इस युवक ने उधार लेकर कमलेश जांगिड़ को रकम दे दी. जिस पर युवक ने उसे मलेशिया भेज दिया. लेकिन, मलेशिया जाने पर युवक को ना ही तो कोई नौकरी मिली और ना ही खाने को कुछ मिला.

पढ़ें: चूरू: फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला, ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात

13 दिनों तक मलेशिया में भूखे प्यासे रहने के बाद बुधाराम को भारत भेज दिया गया. वापस आने के बाद जब बुधाराम ने कथित एजेंट से अपने दिए रुपये वापस देने की मांग की तो कथित एजेंट ने युवक को उससे इंकार कर दिया. आखिरकार पीड़ित युवक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है..

Intro:चूरू_मलेशिया में 50 हजार की नोकरी दिलाने के नाम पर गांव रिड़खला के युवक के साथ लाखो की ठगी.ढाढ़ण गांव के युवक कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर की डेढ़ लाख की ठगी.मलेशिया में 13 दिन भूखा प्यासा रह युवक वापिस आया भारत.पीड़ित युवक है गांव रिड़खला का बुधाराम मेघवाल.मामले की जांच सौपी गयी डिप्टी सुखविंदर पॉल को।


Body:चूरू यहां फिर एक बार बेरोजगार युवक को रोजगार दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. रिड़खला गांव के युवक से करीब डेढ़ लाख की ठगी की वारदात की गई पीड़ित युवक ने बताया कि ढाढ़ण गांव के कमलेश जांगिड़ ने एजेंट बनकर उसे मलेशिया में 50 हजार पगार दिलाने की बात कही जिस पर कथित एजेंट कमलेश जांगिड़ ने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की बेरोजगारी की मार झेल रहे ग्रामीण तबके के इस युवक ने उधारी कर कमलेश जांगिड़ को रकम दे दी जिस पर युवक ने उसे मलेशिया भेज दिया लेकिन मलेशिया जाने पर युवक को ना ही तो कोई नौकरी मिली और ना ही खाने को कुछ मिला




Conclusion:13 दिनों तक मलेशिया में भूखे प्यासे रहने के बाद बुधाराम को भारत भेज दिया गया वापस आने के बाद जब बुधाराम ने कथित एजेंट से अपने दिए पैसे वापस देने की मांग की तो कथित एजेंट ने युवक को पैसे देने से इंकार कर दिया आखिरकार पीड़ित युवक को पुलिस की मदद लेनी पड़ी और कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच डिप्टी सुखविंदर पाल सिंह को सौंपी गई

बाईट_बुधाराम,पीड़ित युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.