सरदारशहर (चूरू). तहसील के गांव ढाणी कालेरा में आग से झुलसने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग एक झोपड़ी में लगी थी. वहीं सभी बच्चों की उम्र 6 साल तक है. मृतक बच्चों में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं.
गांव में फैली सनसनी
वहीं आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. आग गांव के ही लालाराम के घर में बने झोपड़े में लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर सरदारशहर एसडीएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.